छत्तीसगढ़
--------------------------------------------------सुकमा 28 अक्टूबर 2021/ ग्रामीण अंचलों में पेयजल आपूर्ति के साधनों में विस्तार के लिए लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग सुकमा द्वारा नल जल योजना के तहत् ग्राम पंचायतों में पम्प स्थापित किए जा रहे हैं। उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा के मार्गदर्शन पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हरीश कवासी ने ग्राम पंचायत चिंगावरम व सोनाकुकानार में नल जल योजना के तहत भूमि पूजन किया।इस अवसर पर उन्होंने आमजनों से कहा कि शहरों की तर्ज पर अब गांव में भी नल जल योजना से पेयजल आपूर्ति होगी। ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की सालों से बनी पेयजल की समस्या से अब जल्द निजात मिलेगी। इस योजना के तहत् ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों के घर-घर में पानी की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इस दौरान माटी कला के सदस्य सोनू राम नाग, जनपद सदस्य श्रीमती गीता कवासी, धर्मेन्द्र सिंह चौहान सहित संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें