ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
छत्तीसगढ़
----------------------------------------------------गरिमामय आयोजन के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश,

     जांजगीर-चांपा, 28 अक्टूबर, 2021/ कलेक्टर श्री जितेंद्र कुमार शुक्ला और पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर ने आज राज्योत्सव 2021 के आयोजन स्थल आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रांगण में कार्यक्रम की तैयारियां का संयुक्त निरीक्षण किया। कलेक्टर ने आयोजन स्थल पर मंच, दर्शक दीर्घा, बैठक व्यवस्था, विभागीय योजनाओं के उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार हेतु लगाए जाने वाले स्टाल स्थल का सघन अवलोकन किया। उन्होंने राज्योत्सव 2021 के गरिमामय आयोजन के लिए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

आत्मानंद अंग्रेजी माध्यमिक स्कूल का निरीक्षण 

     राज्योत्सव स्थल के निरीक्षण के बाद कलेक्टर ने आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का सघन निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूल के लिए निर्माणाधीन अतिरिक्त कक्षों का निरीक्षण करते हुए निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करने के निर्देश एजेंसी को दिए। कलेक्टर ने कक्षा 9वी और 11वीं में जाकर वहां अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से उनके पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने कक्षा के श्यामपट्ट पर लिखवा कर विद्यार्थियों से उनके विषय गत ज्ञान का परीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से आत्मीय चर्चा करते हुए उन्हें मन लगाकर अध्ययन करने और अच्छे अंको से परीक्षा उत्तीण करने की बात कही।
    निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री गजेंद्र सिंह ठाकुर, अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महादेवा, एसडीएम जांजगीर और विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES