ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
छत्तीसगढ़
--------------------------------------------------समय सीमा बैठक में कलेक्टर श्री नन्दनवार का कड़ा रुख
चार अधिकारियों के वेतन रोकने के दिए निर्देश

सुकमा 26 अक्टूबर 2021/ मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा बैठक में कलेक्टर श्री विनीत नन्दनवार ने कहा कि शासन द्वारा संचालित की जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की पहुँच जिले के अंतिम व्यक्ति तक सुनिश्चित करना प्रशासन की जिम्मेदारी है। सभी अधिकारी प्रयास करें कि विभागों के माध्यम से अधिक से अधिक आम जन को योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने कहा कि सुकमा जिले का चहुँमुखी विकास मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की प्राथमिकता हैं, इसलिए योजनाओं के संपादन में किसी भी तरह की लापरवाही ना करें।  समय सीमा बैठक में कलेक्टर ने सर्व विभाग के प्रगतिरत कार्योें की विस्तृत रुप से चर्चा की। मुख्यमंत्री की मंशानुरुप जिले में संचालित समस्त गौठानों को स्वावलंबी बनाने हेतु गोबर क्रय के साथ ही मल्टीएक्टीविटी केन्द्र के रुप में स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गोठान में ग्रामीणों की आवश्यकता के आधार पर स्व सहायता समूहों के माध्यम से मुर्गी पालन, मछली पालन, साग सब्जी उत्पादन आदि कम से कम पाँच प्रकार की अन्य गतिविधियाँ संचालित करें। उन्होंने कहा कि रोका छेका कार्यक्रम अन्तर्गत पशुओं को मार्च माह तक गौठानों में रखा जाना है, पशुओं के लिए पर्याप्त चारे की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहीं आवर्ती चराई विकास के तहत शेष कार्यों को तत्परता से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। हितग्राही मूलक योजनाओें के अन्तर्गत पशुधन विकास विभाग को जिले के प्रत्येक ब्लॉक में बकरी पालन हेतु स्थान को चयन कर कार्ययोजना तैयार करने के लिए कहा। इसके साथ ही उन्होंने कृषि विभाग, वन विभाग, उद्यानिकी विभाग, पंचायत विभाग सहित अन्य विभागों की समीक्षा की।

सीईओ जनपद पंचायत सुकमा एवं कोण्टा को कारण बताओ नोटिस 
 
राज्य शासन द्वारा 20 अक्टूबर को प्रारंभ किए गए धनवन्तरी मेडिकल स्टोर योजना अन्तर्गत संचालित मेडिकल स्टोर की समीक्षा के दौरान नगर पंचायत कोण्टा एवं दोरनापाल के सीएमओ द्वारा शासन की महती योजना के प्रति कोताही बरतने पर उनका वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। वहीं सुकमा नगर पालिका क्षेत्र में मेडिकल स्टोर का संचालन शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। कोविड टीकाकरण की समीक्षा के दौरान सुकमा एवं कोण्टा जनपद पंचायत में कोविड टीकाकरण कार्य धीमी गति से संपादित करने और प्रत्येक दिवस पर निर्धारित लक्ष्य से कम लोगों का टीकाकरण किए जाने को लेकर कलेक्टर श्री नन्दनवार ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित जनपद सीईओ  को कारण बताओ नोटिस जारी करने और उनका वेतन रोकने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री नन्दनवार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों, खासकर कोण्टा क्षेत्र में राजीव गांधी भूमिहीन कृषक न्याय योजना के अन्तर्गत पात्र हितग्राहियों का चिन्हांकन कर शीघ्र पंजीयन किया जाना सुनिश्चित करें ताकि अधिकाधिक हितग्राहियों को योजना को लाभ मिले। इसके साथ ही उन्होंने सुविधा शिविर के माध्यम से बनाए जा रहे आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड आदि प्रदाय सेवाओं की समीक्षा भी की।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES