ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
छत्तीसगढ़
---------------------------------------------------गोवर्धन पूजा के दिन मनाया जाएगा गौठान दिवस

-----------------------------------------------------
राजनांदगांव - कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने दीपावली पर्व के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा को गौठान दिवस के रूप में मनाने कहा है। दीपावली पर्व पश्चात् गोवर्धन पूजा परम्परागत रूप से मनाया जाता है। राज्य शासन से प्राप्त संदर्भित पत्र के अनुसार विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी दीपावली पर्व के गोवर्धन पूजा के दिन गौठानों में गौठान दिवस मनाया जाना है। इस संबंध में कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए हैं। जारी पत्र में कहा गया है कि गौठान दिवस के दिन गौठानों में कार्यक्रम आयोजित कर परम्परागत पूजा अर्चना के साथ-साथ नवीन गौठान चयनित तथा स्वीकृत हो तो उनका भूमि पूजन गौठान दिवस पर कराया जाए। संगोष्ठी आयोजित कर ग्रामीणों एवं चरवाहों को गौठान प्रबंधन, पशु स्वास्थ्य रक्षा, हरा चारा उत्पादन, वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन एवं गौठानों को स्वावलंबी बनाये जाने के संबंध में चर्चा की जाए। गौठान में शिविर आयोजित कर पशुओं को कृमिनाशक दवापान तथा डी-टीकिंग करायी जाए। गौठान सेवा समिति के सदस्यों के साथ गौठान में कार्य सम्पादित करने वाले महिला स्व-सहायता समूहों की सहभागिता गौठान दिवस के कार्यक्रम में सुनिश्चित की जाए। साथ ही कार्यक्रम हेतु समय, रूपरेखा इत्यादि स्थानीय स्तर पर तय किया जाए।
क्रमांक 135 -उषा किरण -------------------------

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES