मो - 7440966073
रायगढ़, 19 अक्टूबर। सोमवार की शाम धरमजयगढ़ सिविल हॉस्पिटल में एक मासूम बच्ची को चिकित्सकों द्वारा रेफर किये जाने के बाद एम्बुलेंस की व्यवस्था में काफी देर होने के कारण बीजेपी के कार्यकर्ता सिविल अस्पताल के सामने धरने पर बैठ गए। इस बीच एक यहां और मरीज का ब्लड रिपोर्ट देने में देर होने की वजह से अस्पताल के एक स्टाफ के साथ बहस की स्थिति निर्मित हो गई। उसके बाद तत्काल पीडि़त मासूम बच्ची को रायगढ़ जिला अस्पताल रेफर किया गया लेकिन तब तक बीजेपी के कार्यकर्ता अच्छी तादाद में अस्पताल पहुंच चुके थे और उनके द्वारा अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर धरना शुरू कर दिया गया।
धरना प्रदर्शन के दौरान अस्पताल प्रबंधन एवं सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई, साथ ही बीएमओ बी एल भगत को हटाए जाने की मांग प्रदर्शनकारी करते रहे। काफी देर तक बीएमओ एवं अस्पताल प्रबंधन के द्वारा मानमनौव्वल का प्रयास किया गया। लेकिन कार्यकर्ता अस्पताल की व्यवस्था सुधार करने की अपनी मांगों पर अड़े रहे और धरना स्थल पर आने सी एम एच ओ को तलब करते रहे। बताया जा रहा है कि मासूम बच्ची टायफायड से पीडि़त थी। इस बीच इलाज के दौरान उसकी हालत बिगडऩे लगी। जिसके बाद उसे बेहतर उपचार के लिए तत्काल रायगढ़ रेफर किया गया लेकिन रायगढ़ ले जाने के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था में देर होने के कारण वहां मौजूद लोग भड़कने लगे और धीरे धीरे माहौल गर्माने लगा जिसके बाद बीजेपी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए वहीं धरने पर बैठ गए।इस दौरान प्रदर्शन कारियों के द्वारा लगातार नारेबाजी की जाती रही। वहीं अस्पताल प्रबंधन एवं बीएमओ के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जब तक सी एच एम ओ मौके पर नहीं आएंगे तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। अंतत: तहसीलदार उमेश्वर बाज की समझाईश के बाद बीजेपी का प्रदर्शन समाप्त हुआ। आगामी बुधवार 20 तारीख को एसडीएम की अध्यक्षता में अस्पताल प्रबंधन की बैठक रखी गई है, जिसमें अस्पताल की व्यवस्था को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की जावेगी,और सभी समस्या का जल्द समाधान कर लेने की बात अधिकारियों द्वारा कही गई है।
एक टिप्पणी भेजें