रोशन कुमार सोनी
मो - 7440966073
सूरजपुर : जिले के कलेक्टर डॉ गौरव सिंह की पहल पर मुख्यालय के अग्रसेन वार्ड स्थित अग्रसेन स्टेडियम, गोपालपुर स्टेडियम, दुलही तालाब, जिला चिकित्सालय, जिला कार्यालय परिसर, मंगल भवन समेत नगर की विभिन्न सार्वजनिक इकाइयों में दीपावली से पूर्व सोलर लाइट लगाई जा रही है। यानी अबकी दीपावली सोलर लाइट से जगमगाएगा सूरजपुर जिला मुख्यालय।
उल्लेखनीय है कि जिले के कलेक्टर डॉ गौरव सिंह की पहल पर खनिज न्यास मद से जिला मुख्यालय समेत पूरे जिले में क्रेड़ा के माध्यम से विभिन्न सार्वजनिक स्थानों, परिसरों और शासकीय कार्यालयों में सोलर सिस्टम लाइट लगाने का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। विद्युत ऊर्जा की बढ़ती खपत को नियंत्रित करने और अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सोलर लाइट लगाई जा रही है। इससे शासकीय कार्यालयों में विद्युत व्यय भार में कमी आएगी और राजस्व की बचत होगी।
अग्रसेन वार्ड में शुरू हुआ सोलर हाई मास्क लाइट लगाने का कार्य
जिले के कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के समक्ष नगर पालिका अध्यक्ष केके अग्रवाल, वार्ड की पार्षद श्रीमती मंजू लता गोयल एवं विधायक प्रतिनिधि प्रवेश गोयल ने अग्रसेन वार्ड स्थित अग्रसेन स्टेडियम में हाई मास्क लाइट लगाने की मांग की गई थी जिस पर सार्थक पहल करते हुए कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने अग्रसेन स्टेडियम परिसर में दो हाई मास्क लाइट लगाने के निर्देश दिए और निर्देश मिलते ही क्रेडा द्वारा हाई मास्क लाइट लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया। कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने बताया कि अवश्य अग्रसेन स्टेडियम के अलावा गोपालपुर स्टेडियम, जिला चिकित्सालय परिसर, कॉलेज परिसर, जिला संयुक्त कार्यालय परिसर, दुलही तलाब समेत नगर के अंदर 10 स्थानों पर हाई मास्क लगाने का कार्य प्राथमिकता के साथ किया जाएगा। कोशिश होगी कि दीपावली से पूर्व नगर का अधिकांश हिस्सा सोलर हाई मास्क लाइट से जगमगाने लगे।
नगरपालिका कार्यालय समेत अन्य इकाई होगी सोलर लाइट से रोशन...
नगर पालिका अध्यक्ष केके अग्रवाल ने बताया कि क्रेड़ा के माध्यम से नगर पालिका कार्यालय के साथ साथ हाईटेक बस स्टैंड, पुराना बस स्टैंड, जीएडी क्वार्टर, मंगल भवन, अग्रसेन मंगल भवन, बड़कापारा मंगल भवन, मानपुर मंगल भवन, गोपालपुर मंगल भवन, समेत विभिन्न सामुदायिक शौचालय में सोलर लाइट लगेंगी। इसके लिए औपचारिक कार्रवाई कर ली गई है। उन्होंने जिले के कलेक्टर गौरव सिंह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सोलर सिस्टम हाई मास्क लाइट की सौगात शहर के लिए लाभदायक एवं वरदान साबित होगी।
एक टिप्पणी भेजें