ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

छत्तीसगढ़

---------------------------------------------रायगढ़, 27 अक्टूबर। इंदिरा आवास से डेढ़ महीने गायब हुई अपनी बेटी की तलाश में राजमिस्त्री चप्पल घिसते हुए भटक रहा है। चूंकि, लापता युवती की शादी की बात चल रही थी, इसलिए दुखी बाबुल ने चक्रधर नगर पुलिस के बाद अब एसपी से मदद की फरियाद की है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक समीपस्थ ग्राम बरलिया (उर्दना) में रहने वाला मंगलू कुम्हार राजमिस्त्री का काम कर अपनी बीवी, 5 बेटी और एक बेटे का परवरिश करता है। मंगलू की बड़ी बेटी का वैवाहिक रिश्ता इंदिरा नगर रायगढ़ में तय होने पर वह अपनी दूसरी नंबर की 20 वर्षीया बेटी पूर्णिमा कुम्हार की शादी के लिए भी बात चला रहा था। तकरीबन दो महीने पहले पूर्णिमा को देखने लड़के वाले भी गए थे, इसके बाद न जाने से क्या हुआ कि घर के पास नवनिर्मित इंदिरा आवास में 7 सितंबर की रात अकेली सोने वाली पूर्णिमा रहस्यमय तरीके से गायब हो गई।चूंकि, जिन परिस्थितियों में पूर्णिमा लापता हुई, उससे मंगलू को आशंका है कि उसकी बेटी को कोई बहला फुसलाकर भगा ले गया है। फिर भी उसने अपने रिश्तेदारों और आसपास काफी खोजबीन की मगर सफलता नहीं मिली तो चक्रधर नगर थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन डेढ़ महीने गुजरने के बाद भी पूर्णिमा की कोई खबर नहीं मिली। यही वजह है कि जवान बेटी की पतासाजी में चप्पलें घिसते हुए थाने के चक्कर लगाने वाले राजमिस्त्री ने अब पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा को आवेदन देते हुए अपनी लाड़ली को जल्द ढूंढने की गुहार लगाई है।

      पुलिस अधीक्षक को दिए ज्ञापन की कॉपी

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES