ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
छत्तीसगढ़
---------------------------------------------------अधिकारियों और आमजन के बीच न हो संवादहीनता की स्थिति
अधिकारी सतत् क्षेत्र भ्रमण कर लें कानून व्यवस्था का जायजा-कलेक्टर

बलरामपुर / जिले में शांति व सौहार्द्र स्थापित करने तथा कानून व्यवस्था की स्थिति को सुचारू बनाये रखने के उद्देश्य से शासन के निर्देशानुसार समय-सीमा की बैठक से पहले कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार व पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस की संयुक्त बैठक ली। बैठक में जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने, अप्रिय स्थिति निर्मित न होने, अपराधिक व असामाजिक गतिविधियों पर रोक, मादक द्रव्यों के अवैध परिवहन पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने अधिकारियों से कहा कि क्षेत्र की परिस्थितियों तथा समस्याओं से आप सभी अवगत रहते है और कानून व्यवस्था व सामाजिक व धार्मिक सौहार्द्र बनाये रखने में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका ह,ै इसलिए सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस साथ में क्षेत्र भ्रमण कर वस्तुस्थिति का जायजा लें। अधिकारी उपचारात्मक नहीं बल्कि सुरक्षात्मक उपाए बनाने पर जोर दें, ताकि अप्रिय स्थिति निर्मित होने से पूर्व ही उसे शून्य किया जाये। साथ ही सूचना तंत्र को और मजबूत बनाये ताकि क्षेत्र में चल रहे गतिविधियों से आप सतत् अवगत रहे। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था सर्वोपरि है तथा कानून व्यवस्था बनाएं रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता भी है। अधिकारियों और आमजन के बीच संवादहीनता की स्थिति नहीं होनी चाहिए, अधिकारी समय-समय पर जनप्रतिनिधियों, समाजप्रमुखों से मुलाकात कर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने की दिशा में पहल करें। साथ ही कलेक्टर श्री कुमार ने अनुविभागीय अधिकारियों से कहा कि ग्रामीणों के अधिकतर मामले राजस्व से संबंधित होते हैं, इसलिए राजस्व के मामलों का प्राथमिकता से निराकरण करें ताकि प्रशासन के प्रति उनका भरोसा और अधिक मजबूत हो। साथ ही मादक द्रव्यों के तस्करी व अवैध परिवहन पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएं। सीमावर्ती जिला होने के कारण अन्य राज्यों से मादक द्रव्यों के अवैध परिवहन की संभावना बनी रहती है, इसलिए चेक पोस्टो पर गहन जांच हो तथा गश्ती दलों द्वारा सतत् निगरानी रखी जाये। कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया में जानकारी देने के साथ’-साथ हमे उत्तरदायी भी बनाता है  किन्तु त्वरित सूचना प्रसार के कारण भ्रम की स्थिति निर्मित हो सकती है। इसलिए उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सोशल मीडिया में चल रही गतिविधियों को सतत् अवलोकन करें तथा किसी भी खबर अथवा सूचना की सत्यता की जांच कर भ्रम की स्थिति को दूर करें। अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखे त्वरित सूचना तंत्र अर्थात् सोशल मीडिया का दुरूपयोग कर असामाजिक तत्व, अप्रिय स्थिति निर्मित न कर पाये। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर अनुविभागीय अधिकारी से बिन्दुवार चर्चा की। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि आप अपने सूचना तंत्र को और मजबूत करें ताकि असामाजिक तत्वों व अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके। उन्होंने कहा कि वैध का विरोध नहीं बल्कि अवैध का विरोध होता है। घटना अप्रत्याशित हो सकती है लेकिन कारण अप्रत्याशित नहीं होते है, इसलिए अधिकारी सतर्क और सतत संपर्क में रहे। एसपी श्री साहू ने कहा कि थाना प्रभारी अधिकांश समय फील्ड में रहे ताकि स्थानीय गतिविधियों की जानकारी लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत कराते रहें। पुलिस और प्रशासन को आमजन के साथ मिलकर जिले के शांति व सौहार्द्र के लिए काम करना हैं, इसलिए अधिकारी सकारात्मक व नम्र व्यवहार के साथ ही दायित्वों को निर्वहन करें।
      इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रीता यादव, अपर कलेक्टर श्री एस.एस. पैंकरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन श्री प्रशांत कतलम, संयुक्त कलेक्टर श्री हेमलाल गायकवाड़, आर.एन.पाण्डेय, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सर्व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, थाना प्रभारी सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES