रोशन कुमार सोनी
मो - 7440966073
रायगढ़, 14 अक्टूबर2021/ भारत सरकार द्वारा ई-श्रम कार्ड योजना प्रारंभ की गई है जिसके तहत समस्त असंगठित व निर्माण श्रमिकों का ई-श्रम कार्ड बनाया जाना है। ई-श्रम कार्ड हेतु 16 से 59 वर्ष के बीच वाले व्यक्ति जो ईपीएफ/ईएसआईसी के सदस्य है को छोड़कर घर का नौकर/नौकरानी (काम करने वाली बाई), खाना बनाने वाली बाई (कुक), सफाई कर्मचारी, गार्ड, रेजा, कुली, रिक्शा चालक, ठेला में किसी भी प्रकार का सामान बेचने वाला (वेंडर), होटल के नौकर, वेटर, रिसेप्शनिष्ट, पूछताछ वाले क्लर्क, ऑपरेटर, हर दुकान का नौकर/सेल्समैन, हेल्फर, ऑटो चालक, ड्राइवर, पंचर बनाने वाला, ब्यूटी पार्लर की वर्कर, नाई, मोची, दर्जी, बढ़ई, प्लम्बर, बिजली वाला (इलेक्ट्रीशियन), पोताई वाला (पेंटर),टाइल्स वाला, वेल्डिंग वाला, खेती वाले मजदूर, मनरेगा मजदूर, ईट भट्ठा के मजदूर, पत्थर तोडऩे वाले, खदान मजदूर, फाल्स सीलिंग वाला, मूर्ति बनाने वाले, मछुवारा, चरवाहा, डेयरी वाले, सभी पशुपालक, पेपर हॉकर, जोमैटो स्विगी के डिलीवरी बॉय, अमेजन फ्लिपकार्ड के डिलीवरी बॉय (कोरियर वाले), नर्स, वार्डबॉय, आया, मंदिर के पुजारी, विभिन्न शासकीय विभागों के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी, विभिन्न शासकीय निर्माण एजेंसियों के तहत कार्यरत निर्माणी मजदूर व अन्य सभी निर्माणी मजदूर, कलेक्टर दर वाले कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मितानिन, आशा वर्कर व अन्य जो अपना पंजीयन किसी चाईस केन्द्र, लोक सेवा केन्द्र या सीएससी के माध्यम से करा सकते है। पंजीकरण हेतु मोबाइल नंबर, आधार संख्या और आईएफएससी कोड के साथ बैंक बचत खाता संख्या आवश्यक है
विज्ञापन -
एक टिप्पणी भेजें