ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
छत्तीसगढ़
---------------------------------------------------रायपुर।  रायपुर नगर निगम गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है। सोमवार को निगम के स्वास्थ्य विभाग ने निगम क्षेत्र के अंतर्गत बाजारों में अभियान चलाया। निगम ने कुल 75 दुकानदारों से गंदगी फैलाने पर 6,450 रुपये जुर्माना वसूला।

नगर निगम की स्वास्थ्य अधिकारी विजय पांडेय ने बताया कि महापौर एजाज ढेबर के निर्देश पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, जिसमें जोन क्रमांक दो की टीम ने तीन लोगों से 1300, जोन तीन में 12 लोगों से 100 रुपये, जोन 4 की टीम ने 33 लोगों से 11900 रुपये, जोन 5 की टीम ने 6 लोगों से 750 रुपये, जोन 6 की टीम ने 5 व्यक्तियों पर 700 रुपये, जोन 7 की टीम ने 20 लोगों पर 1400 रुपये, जोन 8 ने 2 लोगों पर 100 रुपये, जोन 9 की टीम ने 38 लोगों पर 2750 रुपये एवं जोन 10 की टीम ने 2 व्यक्तियों पर 300 रुपये का जुर्माना वसूला।

ठीक इसी तरह बाजारों में कुल 121 व्यक्तियों पर 19 हजार 300 रुपये का जुर्माना वसूला गया, साथ ही संबंधितों को भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी देते हुए स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने को कहा गया।

मध्‍य प्रदेश और महाराष्ट्र की शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

रायपुर आबकारी विभाग की टीम ने मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की शराब के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित विशाल सचदेवा को टीम ने पकड़ा है। आरोपित के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत अपराध कायम अग्रिम कार्रवाई की गई।

आबकारी विभाग को सूचना मिली कि आरोपित छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा से लगे अन्य राज्यों से शराब लाकर रायपुर में मोबाइल फोन पर आर्डर लेकर सप्लाई करता है। सूचना पर पाइंटर के माध्यम से खरीदी करवाई गई। आरोपित शराब की डिलीवरी देने जैसे ही फाफाडीह चौक के पास पहुंचा, वैसे ही उसे आबकारी टीम द्वारा घेरकर पकड़ लिया गया।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES