छत्तीसगढ़ हेड ब्यूरो बुंदेली दर्शन
रोशन कुमार सोनी
मो - 7440966073
रायगढ़,19 अक्टूबर । खेत जुताई के लिए जाने के दौरान नई ट्रैक्टर पलटने की घटना में उसके नीचे दबने से एक किशोर की अकाल मौत हो गई। वहीं, ट्रैक्टर चला रहा उसका चाचा जख्मी हो गया। बेलगाम रफ्तार के कहर से फिर एक घर का चिराग बुझने का यह हादसा घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम अमलीडीह में रहने वाले तेजराम राठिया पिता चैतराम (42 वर्ष) ने कृषि कार्य के लिए बीते 13 अक्टूबर को सोनालिका कंपनी की नई ट्रैक्टर खरीदी और उसे चलाने के लिए अपने फुफेरे भाई नंदू राठिया को आमापाली से बुलाया। सोमवार सुबह लगभग 6 बजे तेजराम ने न्यू ट्रैक्टर में नंदू के साथ अपने नाबालिग बेटे सतनामी राठिया को ट्रैक्टर से नागर जुताई के लिए छर्राटांगर भेजा। ट्रैक्टर चालक नंदू और सतनामी आपस में बतियाते हुए सुभड़ा रोड के मोड़ के पास पहुंचे थे कि रफ्तार अधिक होने के कारण नंदू नियंत्रण खो बैठा और ट्रैक्टर वहीं पलट गई।इस दुर्घटना में गिरने से नंदू घायल हो गया तो चारो चक्का ऊपर हालत में पलटी ट्रैक्टर के नीचे सतनामी दब गया। बताया जाता है कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन की चपेट में आकर असहाय हालत में दर्द से कराह रहे किशोर को बाहर निकालने के लिए जेसीबी की मदद लेनी पड़ी। तदुपरांत, अधमरे सतनामी और जख्मी नंदू को समीपस्थ घरघोड़ा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच में ही किशोर को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, मृतक के पिता की शिकायत पर घरघोड़ा पुलिस ने लापरवाह ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध भादंवि की धारा 304 ए के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज करते हुए मामले को जांच पड़ताल में लिया है।
एक टिप्पणी भेजें