ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
छत्तीसगढ़
------------------------------------------------- -रायपुर- रविवार, 24 अक्तूबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से एक प्रतिनिधि
मंडल ने मुख्यमंत्री निवास जाकर प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल
से मुलाकात कर नववर्ष 2022 के 13,14,15 जनवरी में
विधानसभा चंद्रपुर के विकासखंड मालखरौदा अंर्तगत ग्राम
मोहतरा में होने वाले रामनामी मेले में आने का न्योता दिया, जिसे
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सहर्ष स्वीकार किया।
बता दें कि प्रतिनिधि मंडल में विशेष रूप से प्रदेश कांग्रेस
महामंत्री एवम जिला कांग्रेस संगठन प्रभारी श्री अर्जुन तिवारी
विधायक चंद्रपुर श्री राम कुमार यादव एवम कांग्रेस जिलाध्यक्ष
श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह, श्री रामप्यारे रामनामी जी, अध्यक्ष प्रदेश
रामनामी समाज, श्रीमती सेतबाई महिलांगे जी अध्यक्ष महिला
प्रदेश रामनामी समाज, आर पी भतपहरी, एल एल कोसले
जितेंद्र विजय बहादुर सिंह अध्यक्ष जिला सरपंच संघ, सुश्री नैन
अजगल्ले सचिव प्रदेश कांग्रेस, राइस किंग खूटे, श्रीमती
कुसुमलता अजगल्ले अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मालखरौदा,
लक्ष्मण जांगड़े महामंत्री रामनामी समाज, श्रीमती पुष्पा पाटले
लछन शतरंज, देवा लहरे अध्यक्ष ब्लॉक सतनामी समाज, श्रीमती
चंद्रप्रभा ज्योतिष गर्ग अध्यक्ष नगर पंचायत अड़भार, गोवर्धन
बंजारे, अयोध्या भारद्वाज, सुकदेव भारद्वाज अध्यक्ष रामनामी
मेला आयोजन समिति, गुलाराम टंडन, दिलचंद, दिलीप कुमार
सुरेश कुमार सहित समाज के लोगो ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर
रामनामी मेले का न्योता दिया।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES