ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
छत्तीसगढ़
---------------------------------------------------नारायणपुरएसपी श्री गिरिजा शंकर जायसवाल ने जवानों से कहा अपने स्वास्थ्य और सुरक्षा का रखें विशेष ख्याल

पुलिस अधीक्षक श्री गिरिजा शंकर जायसवाल आज दिनांक 28.10.2021 को अचानक अमदईघाटी हिल्स टाॅप कैम्प की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे। वहां उन्होने जिला पुलिस बल और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के अधिकारियों की मीटिंग लेकर सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आरक्षक और प्रधान आरक्षक स्तर के जवान पुलिस विभाग की रीढ़ है अतः हिल्स टाॅप की कठोर ड्यूटी के साथ-साथ इन जवानों के वेलफेयर पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। 
बैठक के बाद श्री जायसवाल ने जवानों से बात कर उन्हें अपने स्वास्थ्य और सुरक्षा का ख्याल रखने का सुझाव देते हुए कहा कि विषम परिस्थितियों और बडे से बडे समस्या का डटकर सामना करना जवानों की सबसे खास विशेषता है। मुझे विश्वास है कि आप सभी अपने इस विशेषता को बनाये रखेंगे और प्रत्येक स्थिति में स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा के लिये तैयार रहेंगे।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES