थाना सरसींवा
दिगर राज्य उडीसा से गांजा परिवहन करने वाले 02 आरोपीयो को किया गया गिरफ्तार
आरोपीयो द्वारा मादक पदार्थ गांजा को उड़िसा से परिवहन कर जांजगीर चांपा क्षेत्र मे खपाने की थी योजना
आरोपीयो के कब्जे से 285.400 किलो ग्राम गांजा जप्त जुमला कीमती 14,27,4000 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त पीकप वाहन क्र. ओडी 31एफ 5668 जुमला कीमती 7,00,000(सात लाख) रूपये को किया गया जप्त
दिनांक 30.09.2021 को जरिये मुखबीर सूचना मिली की एक पीकप सफेद रंग चार पहिया वाहन बोलेरो में अवैध मादक पदार्थ गांजा भरकर बिक्री परिवहन करने दो व्यक्ति सराईपाली तरफ से जांजगीर चांपा की ओर जा रहे है। कि सूचना पर गवाहो को तलब कर व वरिश्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु हमराह स्टाफ के महानदी जैतपुर मेन रोड ओकडाकान मोड के पास चारो तरफ से नाकाबंदी किया गया। कि सराईपाली सरसीवा तरफ से आ रहा पीकप वाहन को रोककर कडी पूछताछ करने पर एक पीकप वाहन क्र. ओडी 31एफ 5668 के गाडी अंदर उपर में सब्जी कैरेट भरकर नीचे में गांजा छुपाकर परिवहन करते दो व्यक्ति पकडाये। दोनो व्यक्तियो का नाम पता पूछने पर दयानिधी राणा एवं संगम महला साकिनान साहू पाडा ऐन्लापाली थाना बाउनसुनी जिला बोध उडीसा का रहने वाला बताये।
सब्जी कैरेट को हटाकर गाडी की तलाशी लिया गया। जो पीकप गाडी अंदर हरे रंग की 10 बोरियो में सिला हुआ गांजा को बरामद किया गया। जिसे रगड़कर, सुघ कर समक्ष गवाहन देखने पर गांजा होना पाया गया। भौतिक सत्यापन कर पंचनामा तैयार कर तौल करने पर कुल वजन 285.400 किलो ग्राम होना पाया गया। उपरोक्त आरोपी दयानिधी राणा एवं संगम महला के कब्जे से कुल 285.400 किलो ग्राम गांजा किमती 14,27,400 रूपया एवं घटना में प्रयुक्त पीकप वाहन बोलेरो क्र. ओडी 31 एफ 5668 जुमला कीमती 70000 रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। उपरोक्त आरोपियो का कृत्य धारा 20(बी) नारकोटिक एक्ट का अपराध कारित करना पाये जाने से दिनाकं 30-09-2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर उप जेल बलौदाबाजार भेजा गया ।
आरोपीगण
01- दयानिधी राणा पिता शरद कुमार राणा उम्र 24 साल
02- संगम महला पिता बसंत महला उम्र 19 साल साकिनान साहू पाडा ऐन्लापाली थाना बाउनसुनी जिला बोध उडीसा
विज्ञापन -
एक टिप्पणी भेजें