ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
छत्तीसगढ़
----------------------------------------------------ऑक्सीजन प्लांट जल्द स्थापित करने पर दिया जोर
निर्माणाधीन डॉक्टर्स क्वार्टर में गुणवत्तायुक्त सामग्रियां का उपयोग करने के दिए निर्देश

धमतरी 30 अक्टूबर 2021/ आज मैदानी क्षेत्र के सघन भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने कुरूद स्थित 50 बिस्तरयुक्त सिविल अस्पताल का भी औचक निरीक्षण किया। यहां आईपीडी के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने ताजी हवा आने के लिए कुछ खिड़कियां खोले रखने की हिदायत भी डॉक्टर एवं स्टॉफ को दी। उन्होंने इस मौके पर निर्माणाधीन छः डॉक्टर्स क्वार्टर का बारिकी से मुआयना करते हुए कमरों में लगने वाले सामग्रियों की गुणवत्ता बनाए रखने पर विशेष बल दिया है। इसके साथ ही कलेक्टर ने यहां स्थापित किए जा रहे 450 एलपीएम क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट की प्रगति का मुख्य रूप से जायजा लिया। बताया गया है कि ऑक्सीजन मशीन आ गई है तथा शेडिंग का कार्य लगभग पूरा हो गया है। मौके पर मौजूद खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.यू.एस.नवरत्न ने आगामी सोमवार तक बैंगलोर से इंजीनियर द्वारा आकर इसे इंस्टॉल करने की संभावना जताई।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES