ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
छत्तीसगढ़
-----------------------------------------------

रायगढ़, 30 अक्टूबर2021/ 02 अक्टूबर से 14 नवम्बर 2021 तक 'आजादी के अमृत महोत्सव' के अन्तर्गत राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, (नालसा) नई दिल्ली के तत्वावधान एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में अखिल भारतीय जागरूकता एवं आउटरीच अभियान के अन्तर्गत शासकीय माध्यमिक स्कूल चक्रधरनगर एवं बाल गंगाधर तिलक स्कूल रायगढ़ तथा आदर्श उच्चतर माध्यमिक स्कूल रायगढ़ में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
 विधिक जागरूकता शिविर के माध्यम से श्री विवेक कुमार तिवारी, श्री चन्द्र कुमार कश्यप एवं श्री कमलेश कुमार जगदल्ला, अपर जिला न्यायाधीशगण द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को सायबर क्राईम, मोटर दुर्घटना दावा के विषय में कानूनी जानकारियॉ दी गईं। साथ ही छात्र-छात्राओं को भारत के संविधान में निर्दिष्ट मौलिक कर्तव्य एवं संविधान के महत्व की जानकारी देते हुए उसकी विशेषताओं के बारे में बताया गया। वर्तमान परिवेश को देखते हुए बच्चों को आपराधिक गतिविधियों से संबंधित प्रथम सूचना रिपोर्ट एवं जमानतीय एवं गैर जमानतीय अपराधों तथा गुड टच बेड टच की जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त नि:शुल्क कानूनी सहायता एवं सलाह कैसे प्राप्त करें, इसके लिये कौन-कौन व्यक्ति हकदार हैं, विधिक सहायता एवं सलाह किन-किन रूपों में प्राप्त की जा सकती है, के विषय में भी विस्तार से बताया गया।
 शिविर में न्यायाधीशगण तथा संबंधित स्कूल के प्राचार्य श्री राजेश डेनियल, श्री डी.डी.पटेल, प्रधान पाठक श्री मानसी सेन गुप्ता सहित शिक्षक-शिक्षिकाऐ, सामाजिक कार्यकर्ता श्री गजेन्द्र देव तिवारी एवं 274 विद्यार्थीगण तथा पैरालीगल वालिंटियर श्री संतोष कुमार सिदार एवं श्री नंद कुमार चौहान उपस्थित रहे।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES