छत्तीसगढ़
----------------------------------------------------
नारायणपुर 29 अक्टूबर, 2021-कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने बीते दिनों ओरछा विकासखण्ड के विभिन्न निमार्ण कार्यो का निरीक्षण किया। निमार्ण कार्यो के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कहा कि निमार्ण कार्याे में तेजी लाकर उन्हे समय पर पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होने कार्याे में पूर्ण गुणवत्ता बनाये रखने के निर्देश दिये। इस दौरान कलेक्टर श्री साहू डीएव्ही पब्लिक स्कूल पहुंचे जहां उन्होने विद्यालय में संचालित विभिन्न षैक्षणिक गतिविधियों की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि विद्यालय परिसर को साफ सुथरा रखें और उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग करें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री गिरिजाशंकर जायसवाल, डीएफओ श्री षशिदानंदन के, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पोशण चंद्राकर उपसंचालक कृशि श्री बीएस बघेल, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री संजय चंदेल, सहायक संचालक उद्यान श्री मोहन साहू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ओरछा श्री रामांचल यादव उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें