छत्तीसगढ़
------------------------------------------------
रायगढ़, 25 अक्टूबर2021/ घरघोड़ा अनुविभाग अंतर्गत कंचनपुर निवासी 85 वर्षीय वृद्ध महिला श्रीमती हेमकुंवर द्वारा अपनी जमीन तथा मकान में बड़े पुत्र द्वारा कब्जा कर उन्हें बेदखल करने की शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची थी। कलेक्टर श्री भीम सिंह ने महिला व उनके परिवार जनों से मुलाकात कर उनकी समस्या सुनी तथा मौके से ही एसडीएम घरघोड़ा को महिला की शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करते हुए उन्हें उनके आवास व जमीन का कब्जा वापस दिलवाने के निर्देश दिए।
ज्ञात हो कि तहसील घरघोड़ा अंतर्गत ग्राम कंचनपुर निवासी 85 वर्षीय वृद्ध महिला हेमकुंवर पति-श्री दौलतराम को शासन द्वारा अपने हक की भूमि पर आबादी पट्टा प्रदान किया गया था। जिस पर महिला द्वारा मकान निर्माण कर निवास कर रही थी। लेकिन उसके बड़े पुत्र द्वारा महिला को बेदखल करते हुए उस मकान पर अपना कब्जा कर लिया गया है। इस संबंध में महिला ने आज परिवारजनों के साथ कलेक्टर श्री भीम सिंह के समक्ष अपनी बात रखी। कलेक्टर श्री सिंह ने एसडीएम घरघोड़ा को महिला को तत्काल उनके आवास व जमीन का कब्जा वापस दिलवाने के निर्देश दिए।
एक टिप्पणी भेजें