ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
छत्तीसगढ़
------------------------------------------------दन्तेवाड़ा, 26 अक्टूबर 2021। जिला मिशन समन्वयक दन्तेवाड़ा के श्री एसएल सोरी द्वारा आज विकासखंड दंतेवाड़ा के संकुल चितालंका के प्राथमिक शाला राउतपारा चितालंका, विकासखंड गीदम के संकुल बडेकारली के प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला झोडियाबाड़म स्कूलों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में बच्चों की लर्निंग क्षति पर विशेष फोकस कर कार्य करने हेतु विशेष ध्यान देने निर्देशित किया गया। साथ मे बच्चों के पठन कौशल, लेखन, गणितीय कौशल, विज्ञान प्रयोग और प्रोजेक्ट वर्क पर ध्यान देने हेतु शिक्षकों को प्रयास करने कहा गया। यहां भी स्कूल में बच्चों के बुनियादी शिक्षा पठन,
लेखन, गणितीय कौशल पर ध्यान देने 7 हेतु निर्देश दिया गया। राष्ट्रीय उपलब्धि परीक्षण हेतु जिले स्तर से बीसऔर छब्बीस अक्टूबर को मोक टेस्ट का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा तीसरी, पांचवीं, आठवीं, दसवीं के बच्चे शामिल हुए। इस सर्वे के आधार पर जिले में की गई तैयारी का पता चल सकेगा। राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे बारह नवम्बर को आयोजित होगी। इस हेतु आवश्यक तैयारी किया जा रहा है। निरीक्षण मंा सहायक परियोजना समन्वयक ढलेश आर्य, राजेन्द्र पांडे शामिल थे।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES