ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

छत्तीसगढ़

-----------------------------------------------रायगढ़, 29 अक्टूबर । भारत सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के पंजीयन के लिए ई-श्रम पोर्टल बनाया गया है। जिसमें असंगठित क्षेत्र के श्रमिक पंजीयन हेतु अपने निकटतम डाकघर में जाकर वहां संचालित कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से पंजीयन करा सकते है। ई-श्रम पोर्टल में पंजीयन के लिए 16 वर्ष से 59 वर्ष आयु के श्रमिक, स्वनियोजित कर्मकार, श्रमिक जो भूमिहीन या सीमांत कृषक हो, ऐसे संस्थान जहां 10 से कम श्रमिक कार्यरत हो, शहरी क्षेत्र में 15 हजार एवं ग्रामीण क्षेत्र में 10 हजार रुपये से कम आय वाले असंगठित श्रमिक पात्र होंगे। अधीक्षक डाकघर रायगढ़ संभाग ने जिलेवासियों को निकटतम डाकघर में जाकर पंजीयन कराकर इस अवसर का लाभ लेने हेतु कहा है।

ई-श्रम पोर्टल पर नामांकन करने पर मिलेंगे ये लाभ
ई-श्रम कार्ड पूरे भारत में स्वीकार होगा, पीएमएसबीवाई के तहत दुर्घटना बीमा कवरेज मिलेगा, दुर्घटना से हुई मृत्यु अथवा स्थायी रूप से विकलांग होने पर 2 लाख रुपये तथा आंशिक रूप से विकलांग होने पर 01 लाख रुपये की अनुदान राशि प्राप्त होगी। विभिन्न प्रकार के सामाजिक सुरक्षा लाभों का वितरण ई-श्रम कार्ड के द्वारा किया जाएगा |

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES