छत्तीसगढ़ हेड ब्यूरो बुंदेली दर्शन 
रोशन कुमार सोनी
मो - 7440966073


बलरामपुर / कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के ग्राम दोलंगी एवं बरवाही के ग्राम पंडो पारा में विशेष संरक्षित जनजाति के मृतक परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने सदस्यों से चर्चा करते हुए प्रशासन द्वारा हर संभव मदद की प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने बरवाही भुखड़िया पारा के स्व. रामलखन पण्डो की पत्नी एवं बच्चों से मुलाकात की और उन्हें शासन की मिल रही योजनाओं के बारे में जाना। कलेक्टर ने स्व. रामलखन की पत्नी से बच्चों को स्कूल भेजने को कहा और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के लिए छात्रावास या आश्रम में रहने की समुचित व्यवस्था के लिए निर्देश दिये। कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को विशेष संरक्षित जनजाति पण्डो जनजाति परिवारों का पंचायतवार ब्यौरा तैयार करने को कहा। उन्होंने दोलंगी एवं बरवाही के स्वास्थ्य कार्यकर्ता को विशेष संरक्षित जनजाति पण्डो परिवारों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करने को कहा। ग्राम पंचायत दोलंगी के सरपंच द्वारा पंचायत एवं आंगनबाड़ी भवन जर्जर होने की जानकारी देने पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निरीक्षण कर प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये।

विज्ञापन -

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES