ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
छत्तीसगढ़
---------------------------------------------------शिक्षकों सहित 34 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस

अम्बिकापुर / जिला शिक्षा अधिकारी डॉ संजय गुहे ने शनिवार को  बतौली विकासखंड के कई शालाओं का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 34 शिक्षक एवं कर्मचारी शाला से अनुपस्थित पाए गए जिन्हें कारण बताओ सूचना जारी कर जवाब मांगा गया है। इसके साथ ही अनुपस्थित दिवस का अवैतनिक किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी ने समस्त प्राचार्य एवं प्रधान पाठकों को निर्देशित किया है कि विद्यालय की संपूर्ण व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखें। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रत्येक शाला दिवस में अब शालाओं का निरीक्षण किया जाएगा तथा अनुपस्थित पाए जाने पर दूरस्थ विद्यालयों में पदस्थ करने की कार्यवाही की जाएगी।

शासकीय हाई स्कूल बिलासपुर के निरीक्षण में प्राचार्य के अतिरिक्त समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थितों में व्याख्याता श्रीमती जुलेता कुजूर, श्रीमती दयावती कोरकेट्टा, श्रीमती पुष्पिका टोप्पो, श्रीमती सूरजा भगत, श्रीमती सुनीता पैकरा, श्रीमती अंजली गुप्ता तथा श्री जीवन किशोर तिर्की, सहायक शिक्षक विज्ञान श्री मोचन राम साहू, सहायक ग्रेड-03 श्री राकेश कुमार पैकरा, भृत्य श्री बोको राम, श्री लव कुमार लकड़ा, श्री गजेन्द्र कुमार पैकरा, चौकीदार श्री अमर शामिल हैं। इससे पूर्व भी श्री रमेश सिंह सहायक जिला परियोजना राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान सरगुजा के निरीक्षण के दौरान भी उक्त कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए थे।
शासकीय प्राथमिक शाला बिलासपुर में प्रधानपाठक श्री तिलक राम तथा सहायक शिक्षक श्री सुमीत कुमार गुप्ता व श्रीमती आशा गुप्ता, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिलासपुर में प्रभारी प्रधानपाठक श्री नरेश कुमार गुप्ता, उच्च श्रेणी शिक्षक श्री बैजनाथ बड़ा तथा सहायक शिक्षक श्री फिटकू राम, पूर्व माध्यमिक शाला घोघरा में उच्च श्रेणी शिक्षक श्रीमती प्रभा कुजूर तथा श्रीमती नूतन निराली, प्राथमिक शाला घोघरा में प्रधान पाठक श्रीमती एम. बड़ा तथा सहायक शिक्षक श्रीमती सखापति बाई अनुपस्थित थे। पूर्व माध्यमिक शाला कुड़मेल के शिक्षक एवं छात्र विद्यालय से बाहर धूप में बाहर खड़े दिखाई दिए जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES