छत्तीसगढ़
-------------------------------------------------दंतेवाड़ा, 25 अक्टूबर 2021। छ०म० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल अध्यक्ष श्री सुशील सन्नी अग्रवाल का अपने एक दिवसीय प्रवास पर 24 अक्टूबर को दंतेवाड़ा पहुचे। इस दौरान विश्राम भवन दंतेवाड़ा में उन्होंने कार्यकताओं से मुलाकत की। साथ ही जिला कार्यालय के भू-तल स्थित सभा कक्ष में विभागीय कर्मचारियों की बैठक ली। इस दौरान छ०ग० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों को ’निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना’ के अंतर्गत सहातया राशि प्रदान किया गया। जिसमें श्रीमती प्रिया ठाकुर ग्राम मुरकी एवं श्रीमती मोगड़ी वेट्टी, ग्राम गुमड़ा को 1-1 लाख रूपये की सहातया राशि का वितरण किया गया। मण्डल अध्यक्ष श्री अग्रवाल द्वारा श्रम पदाधिकारी एवं अन्य स्टाप को शक्त निर्देशित किया गया है कि दिसम्बर 2021 तक जिले के सभी वर्ग के श्रमिकों पंजीयन किया जाना सुनिश्चित करें और मण्डल की योजनाओं से अधिक से अधिक श्रमिक हितग्राहियों को लाभ पहुचाये। इस दौरान श्रम पदाधिकारी, सुदेश कुमार, श्रम कल्याण अधिकारी श्री मनीष मोरे, श्रम निरीक्षक श्री अच्छे कुमार कौशिक एवं सभी विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें