रोशन कुमार सोनी
मो - 7440966073
कलेक्टर श्री सिंह ने ली स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक
--------------------------------------------------------------------------
रायगढ़, 14 अक्टूबर2021/ जिले के धरमजयगढ़ विकासखण्ड के ऐसे दूरस्थ गांव जहां चार पहिया से पहुंच पाना मुश्किल है वहां से मरीजों को अस्पताल लाने ले जाने के लिए बाईक एम्बुलेंस मुहैय्या करवायी जाएगी। उक्त बात कलेक्टर श्री भीम सिंह ने आज स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक में कही। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को धरमजयगढ़ के लिए तीन बाईक एम्बुलेंस जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं तथा गतिविधियों की गहन समीक्षा की। उन्होंने कहा कि दूरस्थ अंचल में निवासरत लोगों को वहां स्थित स्वास्थ्य केन्द्रों से नियमित स्वास्थ्य सुविधाएं मिलनी चाहिए। इसके लिए उन्होंने ऐसे स्वास्थ्य केन्द्रों में एएनएम की अनिवार्य रूप से तैनाती के निर्देश दिए। साथ ही विभागीय अधिकारियों को नियमित रूप से इन स्वास्थ्य केन्द्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए निर्देशित किया। जिससे वहां लगातार बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा सके।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में निर्माण अस्पतालों में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सीजीएमएससी द्वारा काम में लेट-लतीफी पर गहरी नाराजगी जताई तथा उन्हें स्वीकृत किए गए सारे कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के उन्नयन हेतु किए जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की। यहां बन रहे हमर लैब तथा ब्लड बैंक के कार्यों के बारे में जानकारी ली। बताया गया कि उक्त कार्यों के लिए टेंडर जारी किए जा चुके है, इसके पश्चात निर्माण कार्य शुरू किए जायेंगे। उन्होंने धरमजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल में अपग्रेडेशन हेतु किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। निर्माण एजेंसी के अधिकारी ने बताया कि यहां आधुनिक ऑपरेशन थियेटर तथा अन्य निर्माण कार्य चल रहे है। उन्होंने निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। इन अस्पतालों के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की भर्ती की प्रक्रिया भी जल्द पूरी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने जिले के अस्पतालों में लगाए जा रहे ऑक्सीजन प्लांट के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने सभी कार्य इस माह के अंत तक पूरे करवाने के निर्देश दिए। साथ ही प्लांट संचालन के लिए आईटीआई उत्तीर्ण लोगों की टे्रनिंग भी पूरी करने के लिए निर्देशित किया।
कलेक्टर श्री सिंह ने हाट-बाजार क्लीनिक संचालन की भी समीक्षा की। उन्होंने जिन गांवों में हाट-बाजार क्लीनिक लगाए जा रहे है वहां तथा उसके आस-पास के गांवों में इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए कहा। जिससे मरीज वहां पहुंचकर अपना इलाज करा सके। इसके साथ ही उन्होंने हाट-बाजार में मिलने वाली सभी प्रकार के जांच सुविधा की जानकारी आने वाले मरीजों को देने तथा अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पतालों में ओपीडी तथा संस्थागत प्रसव की संख्या भी बढ़ाने के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न बीमा योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। उन्होंने आने वाले मरीजों को इन योजनाओं से अधिक से अधिक लाभान्वित करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जिन अस्पतालों में मरीजों को योजना का लाभ देने में लापरवाही होगी उन पर कार्यवाही की जाएगी।
इस दौरान सीईओ जिला पंचायत डॉ.रवि मित्तल, मेडिकल कालेज के डीन डॉ.पी.एम.लूका, सीएमएचओ डॉ.एस.एन.केशरी, अस्पताल अधीक्षक डॉ. मनोज मिंज सहित सभी विकासखण्ड के बीएमओ, बीपीएम व स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
एमसीएच में शिफ्ट होगा स्त्री व शिशु रोग विभाग
----------------------------------------------
कलेक्टर श्री सिंह ने पिछले दिनों मेडिकल कालेज प्रबंधन की बैठक में एमसीएच अस्पताल में मेडिकल कालेज के मेडिसीन अथवा अन्य विभाग को शिफ्ट करने को लेकर चर्चा की थी। कलेक्टर श्री सिंह के निर्देश के पश्चात मेडिकल कालेज प्रबंधन ने एमसीएच में फिलहाल स्त्री व शिशु रोग विभाग को शिफ्ट करने का निर्णय लिया है। आज बैठक में इस संबंध में मेडिकल कालेज के डीन डॉ.पी.एम.लुका द्वारा जानकारी दी गई। कलेक्टर श्री सिंह ने शिफ्टिंग का काम जल्द पूरा करने के लिए कहा। इसके साथ ही उन्होंने मेडिकल कालेज अस्पताल भवन में निर्माण कार्यों को भी जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिससे बाकी विभागों की शिफ्टिंग भी शीघ्र वहां की जा सके।
मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प का होगा आयोजन
-----------------------------------------
कलेक्टर श्री सिंह ने जिले के अस्पतालों में स्थित ब्लड बैंक तथा स्टोरेज यूनिट में ब्लड यूनिट की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जिले में एक मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प आयोजित करने के निर्देश दिए। जिसमें जिले के विभिन्न अस्पतालों में स्थानीय स्तर पर ब्लड की व्यवस्था की जा सके।
तेजी से पूरा करें कोविड सेकेण्ड डोज वैक्सीनेशन
----------------------------------------------
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में कोविड टीकाकरण कार्य की भी समीक्षा की। जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में 2 लाख टीके जिले को मिले है। कलेक्टर श्री सिंह ने टीके की उपलब्धता को देखते हुए सेकेण्ड डोज वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने के निर्देश दिए। जिन विकासखण्डों में कम संख्या में वैक्सीनेशन हो रहा है वहां अतिरिक्त वैक्सीनेटर लगाने के लिए निर्देशित किया तथा संबंधित बीएमओ को अन्य विभागों के सहयोग से लोगों को मोबिलाईज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस माह अंत तक हमें जिले को पूर्ण रूप से कोविड टीकाकृत बनाने के लक्ष्य के साथ कार्य करना है।
मरीजों के परिवहन के लिए हो बेहतर वाहन व्यवस्था
-------------------------------------------------
कलेक्टर श्री सिंह ने जिले में मरीजों के परिवहन के लिए संचालित 108 व 102 कार्यक्रम की भी समीक्षा की। उन्होंने संबंधित प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश देेते हुए कहा कि जहां वाहनों की स्थिति अच्छी नहीं है उन्हें तत्काल बदले अथवा रिपेयर करवायें जिससे मरीजों के परिवहन में परेशानी न हो। इसके साथ ही उन्होंने जिला मुख्यालय में एक वाहन स्टैण्ड बाई में रखने के निर्देश दिए ताकि आपातकाल में 108 व 102 वाहन उपलब्ध ना हो पाने की दशा में स्टैण्ड बाई वाहन का उपयोग मरीज को अस्पताल लाने में किया जा सके। उन्होंने इसके लिए एक कंट्रोल रूम बनाकर नंबर का प्रचार-प्रसार करने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया।
विज्ञापन -
एक टिप्पणी भेजें