छत्तीसगढ़ हेड ब्यूरो बुंदेली दर्शन
रोशन कुमार सोनी
मो - 7440966073

रायगढ़। अस्पताल पहुंचने से पहले ही महतारी एक्सप्रेस में सफलतापूर्वक महिला का प्रसव कराया। बताया जाता है कि महिला का सुरक्षित प्रसव कराने में एमटी का सराहनीय योगदान दिया है। कल रात्रि 7.05 बजे लगभग राजपाल चौहान ने महतारी एक्सप्रेस को फोन करके सूचना दी कि उनकी पत्नी विमला चौहान प्रसव पीड़ा से परेशान है, उसे तत्काल अस्पताल पहुंचने से पहले ही महतारी एक्सप्रेस में महिला का प्रसव होने का मामला सामने आया है।

महिला का सुरक्षित प्रसव कराने में ईएमटी ने सराहनीय योगदान दिया है और 102 पर फोन से बात होने पर तुरंत बाद ग्राम आमाकोनी के लिए रवाना हुए जिसके बाद तत्काल गर्भवती महिला को महतारी एक्सप्रेस में अस्पताल जाने के लिए शिफ्ट किया गया।

ईएमटी और पायलट गर्भवती महिला को लेकर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारंगढ़ के लिए रवाना हुए, लेकिन रास्ते में ही हालात ऐसे हो गए कि महिला की प्रसव एंबुलेंस में ही करानी पड़ी ईएमटी ने महिला की स्थिति को देखते हुए महतारी एक्सप्रेस में ही प्रसव कराना उचित समझा और उसने आपातकालीन स्थिति में सुरक्षित प्रसव भी करा लिया महिला ने बच्चे को सफलतापूर्वक जन्म दिया। प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं 102 एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराने पर चौहान परिवार ने ईएमटी और पायलट को बार-बार धन्यवाद देते रहे।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES