छत्तीसगढ़ हेड ब्यूरो बुंदेली दर्शन
रोशन कुमार सोनी
मो - 7440966073


प्रभारी मंत्री ने किया मातृ एवं शिशु अस्पताल का निरीक्षण

     अम्बिकापुर / छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा  जिले के प्रभारी मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया रविवार को अम्बिकापुर पहुंचे। उन्होंने यहाँ राजमाता श्रीमती देवेंद्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय सम्बद्ध मातृ एवं शिशु अस्पताल में 36 घंटे में 5 नवजातों के मौत मामले में अस्पताल का रात्रि में ही निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल के एसएनसीयू, शिशु वार्ड सहित ओपीडी का निरीक्षण किया और नवजातों के मृत्यु के कारणों की पूरी जानकारी चिकित्सा अधीक्षक एवं विभाग प्रमुख से ली।  विगत 3 दिनों का अस्पताल में डॉक्टर और स्टाफ के डयूटी चार्ट देखा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वार्डो में भर्ती बच्चों के परिजनों से भी चर्चा की।
इसके बाद मंत्री डहरिया ने स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव एवं खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत के साथ अस्पताल में ही जिला प्रशासन एवं अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को निर्देशित करते हुए कहा कि नवजातों के मौत की घटना दुर्भाग्यजनक है। ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो। उपचार या प्रबन्धन में कहीं भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रथम दृष्टया उपचार में लापरवाही प्रतीत हो रहा है। जांच में जो भी दोषी होंगे उन पर कार्यवाही होगी। उन्होंने शिशु रोग प्रभारी को नवजातों के मौत के कारणों की रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि भविष्य में मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक और शिशु रोग प्रभारी दोनों एक साथ अवकाश पर नहीं जाएंगे। विभाग प्रमुख अवकाश पर जाने से पहले अपने प्रभारी को दायित्व सौंपेंगे। उन्होंने कहा कि यदि चिकित्सकों या अन्य स्टाफ की कमी है तो संविदा भर्ती कर कमी को दूर किया जा सकता है। उन्होंने अस्पताल में साफ-सफाई में कमी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इस पर सुधार लाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों की हाजिरी बायोमेट्रिक अटेंडेंस मशीन लेने तथा अस्पताल में भर्ती  मरीजों को मिलने आने वाले परिजनों की संख्या सीमित करने के निर्देश दिए ताकि अव्यवस्था न फैले।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES