छत्तीसगढ़
----------------------------------------------------------नई दिल्ली। पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों, प्रदेश प्रभारियों और पार्टी महासचिवों की अहम बैठक बुलाई। इस दौरान सोनिया गांधी ने साफ कहा कि हमें व्यक्तिगत महात्वाकांक्षाओं को दूर रखकर भाजपा के झूठ का पर्दाफाश करना चाहिए। इस दौरान राहुल गांधी, प्रियंका गांधी व पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। सोनिया गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि पार्टी के अंदर एकता की बहुत कमी है। मैं फिर से कहना चाहूंगी कि अनुशासन और एकता सर्वोपरि है। हमारे लिए सबसे ज्यादा जरूरी यह है कि हम व्यक्तिगत महात्वाकांक्षाओं को दूर रखकर पार्टी हित में काम करें। इस बैठक में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी सहित कई नेता मौजूद रहे। ये बैठक सदस्यता अभियान, महंगाई के मुद्दे पर शुरू होने वाले जनजागरण अभियान और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर चर्चा के लिए बुलाई गई है। इसके अलावा इस बैठक में लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी और नवजोत सिंह सिद्धू भी शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें