छत्तीसगढ़
----------------------------------------------------
खरसिया। त्योहारों के मद्देनजर कोविड- वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग की सजगता सराहनीय रही। शनिवार को महाअभियान के तहत सुबह से ही देर शाम तक स्वास्थ्य कर्मियों सहित शिक्षक शिक्षिकाओं एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा मितानिनों ने जी तोड़ मेहनत कर टारगेट को लगभग छू ही लिया।
उल्लेखनीय होगा कि इस बार इम्यूनाइजेशन को लेकर स्वास्थ्य अमले सहित सभी टीमों ने डोर-टू-डोर दस्तक देकर हर घर में वैक्सीनेशन की स्थिति को जाना। वहीं छूटे हुए लोगों का टीकाकरण किया। ऐसे में बीएमओ डॉ.अभिषेक पटेल ने दायित्वों के प्रति गंभीरता से किए सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए टीम के प्रत्येक सदस्य के प्रति आभार व्यक्त किया है। डॉ.पटेल ने बताया कि महाअभियान के तहत 7000 लोगों का टीकाकरण करना था। वहीं टारगेट का लगभग 98 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है, शेष 2 प्रतिशत भी आगामी दो-तीन दिनों में पूर्ण कर लिया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें