रोशन कुमार सोनी
मो - 7440966073रायगढ़, 1 अक्टूबर2021/ कलेक्टर श्री भीम सिंह के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी के मार्गदर्शन में विश्व वयोवृद्ध दिवस मनाया गया। इस मौके पर जतन केन्द्र में प्रात: 10 बजे से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 60 वर्ष के ऊपर सभी वृद्धजनों का यलो कार्ड के माध्यम से नि:शुल्क पंजीयन कर बीपी, शूगर की जांच की गई और उन्हें नि:शुल्क दवा दिया गया। चिकित्सकों द्वारा उन्हें खानपान एवं दिनचर्या के बारे में सलाह दी गई। शिविर में 93 मरीजों का स्क्रीनिंग किया गया। जिनमें बीपी के 7, शूगर के 11, आर्थो के 30, इएनटी के 10, नेत्ररोग के 15, चर्मरोग के 12, मेडिसीन के 8 मरीजों को नि:शुल्क दवा प्रदान की गई। इस अवसर पर जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ.टी.के.टोण्डर, प्रभारी जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ.योगेश पटेल, डॉ.मनीष नायक, डॉ.सिद्धार्थ सिन्हा, सुश्री सीमा बरेठ डीपीएचएन का विशेष सहयोग रहा।
विज्ञापन -
एक टिप्पणी भेजें