छत्तीसगढ़ -
-----------------------------------------------------------
रायपुर। राजधानी में दीपावली के पूर्व फटाका दुकान लगाने नगर निगम ने 86 दुकानों का अस्थाई लाइसेंस जारी किया है। आज नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 5 के राजस्व विभाग द्वारा जोन कार्यालय में लाटरी पद्धति से आबंटन की कार्यवाही हुई। दुकाने जोन 5 के तहत आने वाले हिन्द स्पोर्टिंग मैदान में लगेंगी।
विज्ञापन
जोन कमिश्नर चन्दन शर्मा ने बताया कि अस्थाई फटाका दुकानों के आबंटन की कार्यवाही से नगर निगम जोन क्रमांक 5 के राजस्व विभाग को 764196 रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ।
विज्ञापन
एक टिप्पणी भेजें