छत्तीसगढ़ हेड ब्यूरो बुंदेली दर्शन 
रोशन कुमार सोनी
मो - 7440966073

💥 गांजा कीमती लगभग 7 लाख।
💥 मामला थाना छुरा क्षेत्र।

 विवरण - मामला थाना छुरा क्षेत्र का है जहां दिनांक 03.10.2021 को थाना छुरा प्रभारी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम एक सेंट्रों कार क्रं0 सीजी 04 एनजी 4134 से एक व्यक्ति उड़ीसा प्रांत से गांजा भरकर कोसमी तरफ आ रहा हैं कि सूचना को तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। सूचना पर जिला गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक  पारूल माथुर के मार्गदर्शन, संतोष महतो कें दिशा निर्देशन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण में एवं थाना प्रभारी छुरा उप पुलिस अधीक्षक संजय पुंढीर की आदेशानुसार में सउनि श्रवण विश्वकर्मा द्वारा तत्काल अपनी पुलिस टीम के साथ मुखबिर के बताये अनुसार कोसमी नयापारा तिराहा पहुंचकर घेराबंदी किया गया। जहां सफेद रंग के सेन्ट्रो कार क्रमाकं सीजी 04 एनजी 4134 के चालक द्वारा पुलिस पार्टी को देखकर वाहन को छोड़कर वाहन की चाबी लेकर फरार हो गया बाद पुलिस टीम द्वारा वाहन का तलाशी लिया गया जिसमें पांच प्लास्टिक बोरी में 44 पैकेट में कुल 73.370 किलो ग्राम गांजा मादक पदार्थ कीमती 7,37,700 रूपये का होना पाया गया व गाड़ी के ड्राईवर सीट के बाजू वाली सीट के नीचे एक काला रंग के बैंग के अंदर एक देशी पिस्टल, एक नग मैगजीन जिसमें चार नग जिंदा कारतुस भरा मिला कीमती 15,000 रूपये एवं वाहन क्रमांक सीजी 04 एनजी 4134 कीमती 4,00000 रूपये कुल जूमला कीमती 11,48,700 रूपये को जप्त कर आरोपी की पतासाजी हेतु टीम गठित कर रवाना की गई हैं। 
 उपरोक्त कार्यवाही में थाना छुरा के सउनि0 श्रवण विश्वकर्मा, प्रधान आरक्षक खिलेश्वर कश्यप, आरक्षक माधव साहू, हरिहर साहु, शिवदयाल नागेश, दयानंद गौर, नरेन्द्र साहु की सराहनीय भूमिका रही।
जप्ती -  01. एक सफेद रंग का सेंट्रो कार क्रमांक सीजी 04 एनजी 4134 कीमती 4,00000/ रूपयें
        02. 73.370 किलो ग्राम गांजा मादक पदार्थ कीमती 7,37,700 रूपयें ।
   03. एक नग देशी पिस्टल, 01 मैगजीन जिसमें चार नग जिंदा कारतूस भरा हुआ कीमती 15,000            कुल जुमला कीमती 11,48,700 रूपया।

विज्ञापन - 

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES