छत्तीसगढ़
--------------------------------------–--------------मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना
मंगली बाई को मिली शुगर जांच के साथ निःशुल्क दवा की सुविधा
अम्बिकापुर / मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत अम्बिकापुर निगम क्षेत्र में शनिवार को मोबाइल मेडिकल यूनिट में मणिपुर निवासी 61 वर्षीय मंगली बाई स्वास्थ्य जांच के लिए पहुंची। मंगली बाई ने डॉक्टर को थकान लगने तथा चक्कर आने की समस्या बताई। डॉक्टर ने उनका नियमित स्वास्थ्य जांच कर कुछ लैब टेस्ट कराया। डॉक्टर ने मंगली बाई को शुगर की समस्या बताते हुए निःशुल्क दवा वितरित किया। इसी के साथ उन्होंने खाने में परहेज रखने की समझाईस दी। इस तरह से मंगली बाई को अपने मोहल्ले में ही निःशुल्क उपचार की सुविधा मिल गई।
मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत अम्बिकापुर नगर निगम में कुल 4 मोबाइल मेडिकल यूनिट के द्वारा प्रतिदिन अलग अलग क्षेत्र में भ्रमण कर निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा प्रदान किया जा रहा है। निगम क्षेत्र में आज तक कुल 1018 कैम्प लगाकर 68 हजार 896 लोगों का ईलाज किया गया है। इनमें से 17 हजार 487 लोगों का निःशुल्क लैब टेस्ट किया गया है तथा 6 हजार 664 लोगों का श्रम कार्ड कैम्प में पंजीयन के माध्यम से बनाया गया है। एमएमयू का संचालन चिन्हांकित स्लम एरिया में प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाता है। इसमे कुल 41 प्रकार के स्वास्थ्य जांच के लिए लैब की सुविधा उपलब्ध है जहाँ पर निःशुल्क लैब टेस्ट कर रिपोर्ट प्रदान किया जाता है।
एक टिप्पणी भेजें