ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

छत्तीसगढ़

-------------------------------------------------------सक्ती। सक्ती रेलवे स्टेशन में गुरूवार को लगे रैक पाइंट में हुई लापरवाही के चलते 5 गायों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मौत का कारण रैक पॉइंट से गिरने वाला सड़ा चावल है। जिसे खाकर असमय ही 5 गायो की मौत हो गई।सक्ती रेलवे स्टेशन में 21 अक्टूबर की सुबह 8 बजकर 5 मिनट में 5 घंटे के लिये रेक लगी थी जो दूसरे दिन शाम 5-6 बजे तक चलती रही। इसी दौरान खराब चावल खाने से पशुओं की तबियत बिगड़ने लगी जिसे देख आसपास के लोगों ने पशु चिकित्सक को सूचना दी मगर सीमित संसाधन के चलते 5 मवेशियों की जान नहीं बचाई जा सकी।

विज्ञापन

वही पशु चिकित्सक के द्वारा मौके पर ट्रांसपोर्टर एवं राइस मिल के संचालक को कुछ आवश्यक दवाईयां लाने के लिये कहा था मगर उनके द्वारा दवाईयां नहीं लाई गई। गायों की मौत के बाद क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है।

विज्ञापन 

वहीं सड़े हुए चावल रैक प्वाइंट के माध्यम से अन्यत्र राज्य भेजा जा रहा है उस पर भी अब सवाल उठने लगे हैं। नगरवासियों का कहना है कि अगर चावल घटिया किस्म का है तो उसका परिवहन कैसे हो रहा है वही बड़ी मात्रा में चावल के गिरने एवं वहां बड़ी संख्या में गाय के द्वारा सड़े हुए चावल खाने से अधिक संख्या में गाय की मौत हो सकती थी।

विज्ञापन

रेलवे रेक पाइंट में निर्धारित समय लगभग 5 घंटे के अंतर्गत चावल की लोडिंग होना बताया जाता है लेकिन ठेकेदार के द्वारा 28-29 घंटे बीत जाने के बाद भी 25 बोगी में चावल की लोडिंग नहीं कराई गई। जिससे वहां निवास कर रहे लोगों को बार.बार ट्रकों के आवागमन से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अनावश्यक विलंब से लोग अकारण ही परेशान हो रहे हैं। पशु चिकित्सक गौतम बंजारे ने बताया कि पशुओं की मौत का कारण खराब चावल से पᆬूड पाइजिनिंग होना है।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES