ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
छत्तीसगढ़
------------------------------------------जांजगीर-चांपा। नागरिकों और आमजनता की सहुलियत के मद्देनजर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 15 अगस्त 2021 को जांजगीर-चांपा से अलग कर सक्ती को नया जिला बनाने की घोषणा कर क्षेत्र के लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी की है।जांजगीर चाम्पा जिला प्रशासन द्वारा नवगठित सक्ती जिले के प्रशासनिक क्षेत्र का प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भेजा गया था जिस पर अब छत्तीसगढ़ के असाधारण राजपत्र में 20 अक्टूबर 2021 को शक्ति जिला बनाने के संबंध में प्रारंभिक सूचना प्रकाशित कराई गई है।
कलेक्टर कार्यालय के भू अभिलेख शाखा से जारी पत्र में सक्ती को नवीन जिला बनाए जाने की प्रारंभिक सूचना को जिला, अनुविभाग, तहसील, ग्राम पंचायत एवं ग्राम स्तर पर ईश्तहार प्रकाशन, मुनादी आदि करने के लिए सक्ती व डभरा के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को निर्देश दिया गया है। अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय एवं तहसील कार्यालय में चस्पा करने के निर्देश दिए हैं।विज्ञापन
इस संबंध में सभी प्रकार के दावा – आपत्ति को कार्यालय कलेक्टर (भू-अभिलेख शाखा) या कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) में प्रस्तुत करने प्रचार प्रसार करने तथा दावा-आपत्ति प्राप्त होने पर 20 दिसंबर तक अभिमत सहित जानकारी कलेक्टर कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश सभी एसडीएम को दिए गए हैं।
विज्ञापन
राजपत्र में प्रकाशित सूचना के अनुसार सक्ती जिले में उपखंड सक्ती की तहसील सक्ती, मालखरौदा, जैजैपुर और उपखंड डभरा की तहसील डभरा सहित कुल 5 तहसीलें शामिल होंगी। नवगठित सक्ती जिले के उत्तर में करतला तहसील (जिला कोरबा), दक्षिण में सारंगढ़ (जिला – रायगढ़), पूर्व में खरसिया (जिला-रायगढ़) और पश्चिम में सारागांव, बम्हनीडीह तहसील (जांजगीर चांपा) होंगी। सक्ती जिले में 2 सब डिवीजन सक्ती और डभरा की 5 तहसीलें सक्ती, डभरा, जैजैपुर, मालखरोदा और नया बाराद्वार (प्रस्तावित तहसील अड़भार) उप तहसील – चंद्रपुर, हसौद, भोथिया,4 विकासखंड, जनपद पंचायत सक्ती जैजैपुर, मालखरौदा और डभरा शामिल होंगे।153 पटवारी हल्का और 465 ग्राम शामिल
सक्ती जिले में 18 राजस्व निरीक्षक मंडल शामिल होंगे। इनमें जाजंग, सक्ती, पोरथा, नया बाराद्वार, नगरदा, सकर्रा, अड़भार, छपोरा, मालखरौदा, ठठारी, जैजैपुर, बेलादूला, हसौद, देवरघटा, धुरकोट, डभरा, सपोस और चंद्रपुर शामिल हैं। जिले में राजस्व प्रकरणों की संख्या 4 हजार 833 कुल मकबूजा रकबा – 1 लाख 23 हजार 94 और गैर मकबूजा रकबा – 28 हजार 882 है। जिले का कुल राजस्व क्षेत्रफल 1 लाख 51,976 वर्ग किलोमीटर है। जिले में कुल खातेदार 2 लाख 24 हजार 256 है। 2011की जनगणना के अनुसार जिले की आबादी 6 लाख 47 हजार 254 है। कुल ग्रामों की संख्या 465, आबाद ग्राम 463, विरान ग्राम 2, कुल पटवारी हल्कों की संख्या 153 हैं। सक्ती जिले में 319 ग्राम पंचायतें, 6 नगरीय निकाय शामिल होंगे। जिले में 513 कोटवार और 365 पटेल हैं।
एक टिप्पणी भेजें