ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
छत्तीसगढ़
---------------------------------------------------बिलासपुर।: छत्तीसगढ़ के सभी निजी स्कूल 25 अक्टूबर को बंद रहेंगे। बिलासपुर जिले में भी इसका असर होगा। यहां के 437 स्कूल नहीं खुलेंगे। संचालकों ने इसका खुलकर समर्थन करते हुए संस्थाएं बंद रखने का निर्णय लिया है। अभिभावकों को मैसेज के जरिए सूचनाएं भी भेजी जा रही है।
विज्ञापन
निजी स्कूल एसोसिएशन ने ऐलान किया है कि सोमवार को प्रदेश स्तर पर हड़ताल और धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। रायपुर के बूढ़ापारा के धरना स्थल पर जमा होकर स्कूल एसोसिएशन के लोग सरकार के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर करेंगे। एकदिवसीय धरना प्रदर्शन के लिए इंटरनेट मीडिया में मुहिम भी चलाई जा रही है। रायपुर चलो का नारा लगाते हुए अधिक से अधिक संचालकों को जुड़ने अपील की जा रही है।प्रमुख रूप से पांच मांगे है। पहला यह कि सत्र 2020-21 की आरटीई की प्रतिपूर्ति राशि अशासकीय विद्यालयों को अविलंब प्रदान किया जाए। दूसरा यह कि 16 महीनो तक स्कूल बसों का संचालन बंद रहा, अत: अप्रैल 2020 से जुलाई 2021 (16 महीने) प्रदेश की सभी स्कूल बसों का रोड टैक्स माफ किया जाए।
विज्ञापन तीसरा नवीन मान्यता, मान्यता नवीनीकरण पर नियमों में संशोधन किया जाए।चौथा कोरोना संक्रमण के दौरान प्रदेश के सभी अशासकीय विद्यालयों का स्कूल शिक्षा विभाग ने निरीक्षण किया था, अलग-अलग जिलों में कमियां बता कर अशासकीय विद्यालयों को परेशान किया जा रहा है। जिस पर रोक लगे।
विज्ञापन आखिर में आरटीई के तहत प्रवेशित बच्चों के लिए यूनिफार्म और किताबों की व्यवस्था करे। इन सभी मांगों को मनवाने संचालकों ने इस बार पूरी रणनीति के तहत आंदोलन करने का निर्णय लिया है। क्योंकि दीपावली के बाद कक्षाएं शुरु होंगी।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES