ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
छत्तीसगढ़
------------------------------------------------------हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने फोटोज और वीडियोज को फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। डांसर अपने वीडियोज और फोटोज के जरिए फैंस को एंटरटेन करना नहीं भूलती। तभी तो सपना चौधरी के फॉलोअर्स की लिस्ट दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। हाल ही में सपना के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स (Instagram Followers) का आंकणा 4 मिलियन (4 Millions) पर पहुंच गया है।सपना के फॉलोअर्स बढ़ने की खुशी उनके फैंस भी सेलिब्रेट कर रहे हैं। सपना के फैंस उनके इंस्टा वॉल का फोटो लेकर के अपनी स्टोरीज पर शेयर करने के साथ साथ हरियाणवी डांसिंग क्वीन को इस बात के लिए ढेरों बधाइयां दे रहे हैं। सपना ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर इन बधाइयों को शेयर किया है और फैंस को धन्यवाद दिया है।सपना ने अपने करियर में ये बुलंदी बहुत ही मेहनत से पाई है। सपना ने अपने करियर की शुरुआत हरियाणा के एक छोटे से ऑर्केस्ट्रा बैंड के साथ की थी। शुरुआत में वह लोगों के फंक्शंस में जाकर के परफॉर्म करती थी। इसके बाद धीरे- धीरे वह स्टेज शोज करने लगी और इसके बाद वह म्यूजिक वीडियोज में आने लगी। सपना को मेन स्ट्रीम इंडस्ट्री में पहचान रिएलिटी शो 'बिग बॉस' (Bigg Boss) में आने के बाद मिली। डांसर 'बिग बॉस' (Bigg Boss 11) के सीजन 11 में बतौर कंटेस्टेंट पहुंची थी और इसी के साथ सपना को घर-घर में पहचाना जाने लगा। एक बार जो डांसिंग क्वीन को सफलता मिली तो वह लगातार आगे बढ़ती गईं। सपना को आज लोग देशभर में उनके डांस के लिए जानते हैं। सपना के नए तो नए उनके पुराने गानों को भी लोग खूब पसंद करते हैं। हाल ही में डांसर का एक नया गाना 'विदाई' (Vidaai) रिलीज हुआ था जिसे उनके फैंस का खूब प्यार मिला है।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES