ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
छत्तीसगढ़
-----------------------------------------------------------राजधानी दिल्ली से पटना जंक्शन तक चलेगी , भारत की पहली नई 3 एसी इकोनॉमी कोच वाली ‘गति शक्ति एक्सप्रेस’ स्पेशल ट्रेन
नई दिल्ली : रेल यात्रियों की सुविधा के लिए और आगामी त्योहारों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को संभालने के लिए, भारतीय रेल एक विशेष ट्रेन 01684/01683 आनंद विहार टर्मिनल-पटना-आनंद विहार टर्मिनल गति शक्ति सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन शुरू करने जा रहा है, जिसमें 20 नई 3 एसी इकोनॉमी कोच होंगे। यह भारत की पहली 3 एसी इकोनॉमी कोच वाली ट्रेन है।
गाड़ी संख्या 01684 आनंद विहार टर्मिनल-पटना जंक्शन गति शक्ति सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से रात 11.10 बजे रवाना होगी और अगले दिन पटना जंक्शन अपराह्न 03.45 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन 29.10.2021, 31.10.2021, 02.11.2021, 05.11.2021 और 07.11.2021 को अपने निर्धारित समय पर खुलेगी।
वापसी में ट्रेन संख्या 01683 पटना जंक्शन-आनंद विहार टर्मिनल गति शक्ति सुपरफास्ट विशेष ट्रेन पटना जंक्शन से 30.10.2021, 01.11.2021, 03.11.2021, 06.11.2021 और 08.11.2021 को शाम 05.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 09.50 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।
ट्रेन कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जं., वाराणसी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. और दानापुर स्टेशन होते हुए जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें