छत्तीसगढ़
-------------------------------------------रायगढ़, 22 अक्टूबर। सड़क हादसों का दौर जारी है। आज चंद्रपुर के महानदी पुल में ट्रक ने एक बाइक को रौंद दिया। बाइक में सवार एक 3 साल का मासूम बच्चा तथा बाइक चालक को ट्रक ने कुचल दिया जिससे मौके पर ही मासूम बच्चे व युवक की मौत हो गयी। वहीं उनके साथ में एक महिला भी थी जो गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चंद्रपुर थाना क्षेत्र के बालपुर निवासी सुदामा मांझी (उम्र 32 साल) जो चंद्रपुर पिकनिक मनाने के लिए अपने परिवार वालों के साथ आया था।
विज्ञापनअपने 3 साल के भतीजे करण मांझी पिता सुंदरलाल मांझी दोनों नाथलदाई मंदिर दर्शन करके अपनी मोटर सायकल क्र. CG 13 J 2523 से महानदी पुल पर चढ़ा, जैसे ही वह पुल पर चढ़ा उसी दौरान पीछे से एक ट्रक काल बनकर आया और दोनों चाचा भतीजा को अपनी चपेट में लेते हुए रौंद दिया।
एक टिप्पणी भेजें