ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
छत्तीसगढ़
------------------------------------------------------कोंडागांव। जिले में हाइड्रोसील बीमारी का देसी इलाज करवाना युवक की मौत का कारण बन गया। बताया जा रहा है कि 42 साल के एक मरीज ने हाइड्रोसील बीमारी का देसी इलाज गांव के ही एक वैद्य से करवाया था। वैद्य के सर्जिकल ब्लेड से चीरा लगाने के बाद अधिक खून निकलने से युवक की मौत हुए हैं। मामला माकड़ी थाना क्षेत्र का है। इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार की हैं।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक कवलू राम माकड़ी के करमरी छेपड़ीपारा का निवासी पिछले 10 सालो से हाइड्रोसील बीमारी से पीड़ित था। मेडिकल इलाज करवाने के बाद भी बीमारी उसका पीछा नहीं छोड़ रही थी। गाँव के एक युवक लच्छन यादव ने उसे देसी इलाज करवाने की बात कही। जिसके बाद लच्छन खुद मरीज को बागबेड़ा के एक वैद्य के पास लेकर गया। वैद्य बबलू नेताम ने बीमारी को ख़त्म करने का दावा कर इलाज शुरू किया। इलाज के दौरान वैद्य ने सर्जिकल ब्लेड से चीरा लगाया, फिर सिरिंज से जमा पानी को निकाल कर टांका लगा दिया। चीरा लगने के बाद मृतक के गुप्तांग से लगातार खून निकल रहा था। ज्यादा खून निकलने की वजह से उसकी हालत और बिगड़ गई। बाद परिजन उसे अस्पताल लेकर गए। जहा इलाज के दौरान कवलू ने दम तोड़ दिया था।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES