छत्तीसगढ़
----------------------------------------------------अम्बिकापुर 23 अक्टूबर 2021/ कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन में समाज कल्याण विभाग द्वारा समाज कल्याण विभाग द्वारा 26 अक्टूबर को लखनपुर एवं उदयपुर विकसखंड में आयोजित शिविर में विशेषज्ञ टीम के द्वारा 28 दिव्यांगजनो के लिए कृत्रिम हाथ- पैर बनाने माप ली गई।
उप संचालक समाज कल्याण श्री डीके राय ने बताया है कि लखनपुर शिविर में 12 तथा उदयपुर शिविर में 16 दिव्यांगजनों के लिए कृत्रिम हाथ-पैर बनाने माप लिया गया। माप लेने के बाद रायपुर से कृत्रिम हाथ-पैर तैयार होकर आएगा जिसे संबंधित को वितरित किया जाएगा । उन्होंने बताया है कि 27 अक्टूबर 2021 को विकासखण्ड सीतापुर एवं बतौली में शिविर का आयोजन किया जाएगा ।
एक टिप्पणी भेजें