ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
छत्तीसगढ़
-----------------------------------------------------
रायगढ़, 23 अक्टूबर2021/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, रायगढ़ द्वारा ग्राम पंचायत पोरथ के बाढ़ प्रभावित 220 परिवारों को गत दिवस हाईजिन किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों ने उपस्थित लोगों को रेडक्रॉस के जन कल्याणकारी उद्देश्यों को बताते हुए जन स्वास्थ्य एवं नशामुक्ति जैसी बातों को प्राथमिकता देते हुए लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही रेडक्रास के ध्येय स्वास्थ्य सेवा व मित्रता को सारगर्भित करते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक होने की सलाह दी गई।
विज्ञापन
        इस मौके पर सदस्य प्रबंध समिति इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी राज्य शाखा रायपुर श्री संतोष अग्रवाल, जिला समन्वयक भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, रायगढ़ डॉ.सुषमा पटेल, संचालक भारतीय रेडक्रॉस मेडिकल स्टोर रायगढ़ श्री मुकेश शर्मा, श्री बंशी अग्रवाल, श्री मनोज अग्रवाल, श्री आनंद बेरीवाल, श्री प्रदीप अग्रवाल, ग्राम पंचायत पोरथ के सरपंच श्री रामकुमार बारिक एवं रेडक्रॉस के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES