ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
छत्तीसगढ़
-----------------------------------------------------रायपुर। रबी सीजन 2021-22 में बीज उत्पादन के लिए इस बार 18 हजार 970 हेक्टेयर का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जो कि रबी सीजन 2020-21 में 13 हजार 560 हेक्टेयर में लिए किए गए रबी बीज उत्पादन से करीब 5 हजार हेक्टेयर ज्यादा है।
कृषि विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम ने खुद के क्षेत्र में 200 हेक्टेयर में और कृषकों के खेत में 12 हजार 550 हेक्टेयर, यानी कुल 12 हजार 750 हेक्टेयर में बीज उत्पादन किया जाएगा।
किसानों का चयन जारी
कृषि विभाग द्वारा शासकीय कृषि क्षेत्र में 220 हेक्टेयर में, कृषि विश्वविद्यालय द्वारा 250 हेक्टेयर में, कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा 500 हेक्टेयर में अन्य संस्था (एनएससी) द्वारा 5 हजार 250 हेक्टेयर में रबी फसलों के बीज का उत्पादन किया जाना प्रस्तावित है। इसे लेकर तैयारियां और किसानों का चयन किया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें