छत्तीसगढ़ हेड ब्यूरो बुंदेली दर्शन
रोशन कुमार सोनी
मो - 7440966073
मो - 7440966073
--------------------------------------------------------------------------
नाम आरोपी
1.प्रिंस वर्मा पिता खिलावन वर्मा उम्र 24 वर्ष हाल निवासी लवन
2.राहुल यादव पिता पंकज यादव उम्र 19 वर्ष
3.हीरा वर्मा पिता दुलेश्वर वर्मा उम्र 21 वर्ष
4 फुलसाय यदु पिता रघुनाथ यदु उम्र 21 वर्ष साकीनान डोगरा चौकी लवन
घटना दिनांक 15.10.2021 को प्रार्थी दीपक साहू अपने दोस्त हरीश साहू तथा हरिशंकर साहू निवासी लवन के साथ खाना खाने के लिए रात्रि करीब 11:30 बजे रौनक ढाबा डोगरीडीह गए थे जहां दाल चावल ठंडा होने से कम पैसा देने की बात ढाबा मालिक के साथ इनका चर्चा हो रही थी उसी बीच वहां उपस्थित आरोपीगण द्वारा क्यों पैसा कम दोगे ढाबा मैं चलाता हूं कह कर आरोपी प्रिंस वर्मा द्वारा गाली गुप्तार करने लगा। जिसे प्रार्थी व उसके साथी द्वारा मना करने पर चारों आरोपीगण एक साथ मिलकर मां बहन की गंदी गंदी गाली देकर बीयर की बोतल से तथा प्रिंस वर्मा द्वारा चाकू से प्राणघातक हमला कर व मारपीट कर चोट पहुंचाए की रिपोर्ट पर धारा 294 324 307 34 भादवी विवेचना में लिया गया ।
घटना कारित कर आरोपीगण सकुनत से फरार हो गये वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन पर फरार आरोपियों का सरगर्मी से पता तलाश की जा रही थी कि आज दिनांक 18.10. 2021 को पता तलाश कर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किए तथा प्रकरण में आरोपियों से घटना में प्रयुक्त बियर की फूटा हुआ बोतल तथा एक नग चाकू बरामद कर जप्त की गई। प्रकरण में धारा 25,27 आर्म्स एक्ट जोड़ी गई एवं अपराध सबूत पाए जाने से आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया।
एक टिप्पणी भेजें