ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
छत्तीसगढ़
-----------------------------------------------------
रायगढ़, 27 अक्टूबर2021/ गुरू घासीदास लोक कला महोत्सव के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित किया गया है। जिले में निवासरत अनुसूचित जाति नर्तक दल अपनी प्रविष्टियां 15 नवम्बर 2021 सायं 5 बजे तक सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कार्यालय, रायगढ़ में प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित तिथि एवं समय पश्चात प्राप्त प्रविष्टियोंं पर विचार नहीं किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों की पारंपरिक लोक कला यथा लोकगीत, लोक गायन, लोक नृत्य जैसे-पंथी नृत्य, पंडवानी, भरथरी तथा अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के पारंपरिक लोक वाद्य आदि में कलाकारों की प्रतिभा की पहचान करने एवं उन्हें पुरस्कृत कर प्रोत्साहित करने हेतु गुरू घासीदास लोक कला महोत्सव के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित किया जाता है। इसके लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार दिये जायेंगे। जिसमें प्रथम पुरस्कार 01 लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार-75 हजार रुपये एवं तृतीय पुरस्कार 50 हजार रुपये निर्धारित है। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कार्यालय, रायगढ़ में कार्यालयीन दिवस एवं समय पर संपर्क कर सकते है।
एक टिप्पणी भेजें