ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
छत्तीसगढ़
----------------------------------------------------बिलासपुर। Bus Accident In Bilaspur: भनवारटंक में मरही माता के दर्शन कर हिर्री लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस ढलान पर लुढ़ककर पलट गई। हादसे में बस में सवार 12 लोगों को मामूली चोटे आई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों की मरहम पट्टी की। इसके बाद उन्हें भेजने की व्यवस्था की। बिल्हा ब्लाक के हिर्री क्षेत्र के अमसेना में रहने वाले जितेंद्र कौशिक अपने परिवार के 27 सदस्यों के साथ मिनी बस से खोंगसरा भनवारटंक स्थित मरही माता के दर्शन के लिए गए थे। सोमवार की सुबह दर्शन के बाद वहीं पर भोजन बनाया। इसके बाद सभी बस में सवार होकर वापस अमसेना लौट रहे थे।
आमागोहन अस्पताल में की गई व्यवस्था
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आमागोहन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सूचना देकर घायलों के उपचार की व्यवस्था करने को कहा। जानकारी मिलने के बाद स्टाफ देर रात तक अस्पताल में ही मौजूद रहा। सामान्य चोट होने के कारण किसी को अस्पताल नहीं लाया गया।
एक टिप्पणी भेजें