ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

छत्तीसगढ़

-----------------------------------------रायपुर 27 अक्टूबर 2021:- कई दिनों से धान खरीदी की तारीख को लेकर मची हलचल के बीच आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ये ऐलान किया कि छत्तीसगढ़ में एक दिसंबर से धान की खरीदी होगी। साथ ही धान खरीदी में देरी के भाजपा के आरोपों पर कहा कि दीवाली में कौन किसान धान बेचेगा। किसानों को पैसों की कमी नहीं आएगी, एक नवंबर को ही न्याय योजना की किश्त उन्हें मिल जाएगी। सीएम भूपेश बघेल ने राज्य में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी को लेकर तारीख का ऐलान कर दिया है। प्रदेश में 1 दिसंबर से धान की खरीदी की जाएगी। भूपेश ने यह बयान रायपुर एयरपोर्ट पर दिया है। जबकि बीजेपी प्रदेश में एक नवंबर से ही खरीदी करने की मांग कर रही है।

हिमाचल प्रदेश के दौरे से वापस रायपुर लौटे सीएम भूपेश बघेल ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत की। धान खरीदी को लेकर दिए गए बीजेपी के बयान पर कहा कि प्रदेश में 1 दिसंबर से धान की खरीदी की जाएगी। क्योंकि 1 नवंबर से लोग त्योहार मनाएंगे या धान बेचने आएंगे। इसलिए एक दिसंबर से धान की खरीदी की जाएगी। पैसे की कमी वाली कोई बात नहीं है। अभी व्यापक पैमाने पर कटाई नहीं हो रही है। जिन किसानों के पास पहले से पानी की व्यवस्था थी। वहीं कटाई कर रहे हैं।बता दें कि भूपेश सरकार ने इस साल करीब 105 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा है। पिछले साल छत्तीसगढ़ में रिकॉर्ड खरीदी हुई थी। बघेल सरकार ने 92.81 लाख मीट्रिक धान खरीदी थी। जिसके चलते इस बार सरकार ने खरीदी का लक्ष्य बढ़ा दिया है। प्रदेश के किसानों धान खरीदने में किसी प्रकार की समस्या न हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। जिसके लिए सरकार ने सभी व्यवस्थाएं भी कर दी है।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES