छत्तीसगढ़
--------------------------------------------रायपुर: Paddy Procurement Chhattisgarh Cabinet छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी को लेकर आज मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक हुई। बैठक के दैरान धान खरीदी की तैयारियों को लेकर समिति के पदाधिकारियों के बीच लंबी चर्चा हुई। बैठक के बाद कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने मीडिया को जानकारी दी।मंत्री रविंद्र चौबे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि धान खरीदी के लिए बारदाना जूट कमिश्नर और बाजार से मिलेगा। हम किसानों के बारदाने का भी उपयोग करेंगे। सरकार ने 1 करोड़ 5 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा है। उन्होंने यह भी बताया कि धान खरीदी की तारीख दीपावली के बाद घोषित की जााएगी। साथ ही यह भी बताया कि दीपावली के बाद फिर मंत्रिमंडल उपसमिति की बैठक होगी।बता दें कि पिछले साल छत्तीसगढ़ में रिकॉर्ड धान खरीदी की गई थी। प्रदेश में 18.21 लाख किसानों ने 82.81 लाख मीट्रिन टन धान बेचा था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के किसानों को धान बेचने में किसी भी प्रकार समस्या न हो इसके लिए की गई चाक- चौबंद व्यवस्था से प्रदेश में इस साल रिकार्ड धान की खरीदी हो सकी।
एक टिप्पणी भेजें