ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
छत्तीसगढ़
-----------------------------------------------------राजनांदगांव - आज दिनांक 30-10-2021 को बढ़ती सड़क दुर्घटना के मद्देनजर दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु यातायात प्रभारी जशपुर सूबेदार श्री सौरभ चंद्राकर, जिला परिवहन कार्यालय जशपुर के स्टॉफ तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा भारी मालवाहक वाहनों की मूल दस्तावेजों व फिटनेस की जांच व वाहन चालकों की स्वास्थ्य परीक्षण हेतु रक्षित केंद्र जशपुर में 01 दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला में भारी मालवाहक वाहनों को बारिकी से चेक किया गया।
 शिविर में भारी मालवाहक वाहनों के लाइट, इंडिकेटर, ब्रेक लाइट, पार्किंग लाइट, हॉर्न, प्राथमिक स्वास्थ्य चिकित्सा तथा अग्निशमन यंत्र को चेक किया गया। सभी वाहन चालकों को अग्निशामक यंत्र व प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स रखने हेतु निर्देश दिए गए तथा वाहन चालकों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा नेत्र परीक्षण, बीपी, शुगर की जांच की गई अस्वस्थ वाहन चालकों का मौके पर उपचार किया गया एवं समय-समय पर अपना स्वास्थ परीक्षण कराते रहने का निर्देश दिया गया, दुर्घटनाओं से बचने हेतु वाहनों में मौके पर ही रेडियम की पट्टी लगवाई गई। यातायात प्रभारी सूबेदार सौरभ चंद्राकर के द्वारा समस्त भारी वाहन चालकों को लाइट अपर-डिपर का इस्तेमाल करने हेतु हिदायत दी गई। शहर के अंदर भारी वाहनों की प्रवेश 10.00 से 02.00 बजे दोपहर व 04.00 से 09.00  बजे तक  निषेध है। भारी वाहन चालकों को शहर में प्रवेश समय दोपहर 02.00 से 04.00  बजे के मध्य वाहनों को धीमे गति से चलाने हेतु निर्देशित किया गया व चिन्हित स्थानों पर ही पार्किंग हेतु समझाईश दी गई। शहर के भीतर मुख्य मार्गों पर भारी वाहनों की पार्किंग पूर्णतः निषेध है। इस दौरान आर. टी. ओ जशपुर  व स्वास्थ्य विभाग जशपुर की टीम उपस्थित रहे।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES