ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
छत्तीसगढ़
---------------------------------------------------------रायपुर(28अक्टूबर2021)। प्रार्थी सोमदत्त राजपूत ने थाना गंज में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह भाठागांव रायपुर में रहता है तथा मजदूरी का काम करता है। प्रार्थी दिनांक 28.10.21 को प्रातः अपने गांव भारतपुर मुंगेली जाने हेतु निकला था कि प्रातः 05 बजे प्रार्थी फाफाडीह ओव्हर ब्रीज रूपरेला मार्ग पास पहुंचा था इसी दौरान अज्ञात दो लड़के जो अपने चेहरा गमछा से बांधे थे प्रार्थी को रोककर मोबाईल व पैसे की मांग करने लगे। प्रार्थी द्वारा मना करने पर दोनों लड़के प्रार्थी को रूपरेला गली की ओर ले जाकर गाली गलौच करते हुए अपने पास रखें धारदार नुकीली हथियार से प्रार्थी के कुल्हे पास मारकर प्रार्थी के पैंट की जेब में रखें नगदी रकम 9,000 रूपये को लूट कर फरार हो गये। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 217/21 धारा 294, 341, 394 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। घटना को पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तारकेश्वर पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली अविनाश ठाकुर, प्रभारी सायबर सेल एवं थाना प्रभारी गंज को अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा प्रार्थी से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपियों के हुलियों के संबंध में भी पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों का अवलोकन किया गया। टीम द्वारा फुटेजों का लगातार अवलोकन व विश्लेषण करते हुए घटना में संलिप्त एक आरोपी को चिन्हांकित करने में सफलता प्राप्त करते हुए आरोपी की पहचान देवराज क्षत्री उर्फ छोटे निवासी चूना भट्ठी गंज के रूप में किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा देवराज क्षत्री की पतासाजी करते हुए देवराज को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा अपने एक अन्य साथी अपचारी बालक के साथ मिलकर लूट की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया। जिस पर घटना में संलिप्त अपचारी बालक को भी गिरफ्तार किया गया। टीम द्वारा आरोपी/अपचारी की निशानदेही पर उनके कब्जे से लूट की नगदी 5,000 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त धारदार नुकीली हथियार को जप्त किया गया। इस तरह से टीम के सदस्यों द्वारा घटना के चंद घटों के भीतर ही आरोपी/अपचारी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया गया। आरोपी देवराज क्षत्री पूर्व में भी धारा 376 भादवि. एवं पाॅस्को एक्ट के प्रकरण में जेल निरूद्ध रह चुका है। आरोपी/अपचारी को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया। कार्यवाही में सायबर सेल से प्र.आर. कुलदीप द्विवेदी, आर. संदीप सिंह तथा थाना गंज से उपनिरीक्षक लक्ष्मण सिंह ठाकुर, आर. घनश्याम सिंह ठाकुर, मनमोहन तांदूलाने एवं जितेन्द्र सिन्हा की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

गिरफ्तार आरोपी
01. देवराज क्षत्री उर्फ छोटे पिता सुरेश छत्री उम्र 19 साल निवासी सतबहनिया मंदिर के पास चूना भट्ठी थाना गंज रायपुर।
02. एक अपचारी बालक।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES