छत्तीसगढ़ हेड ब्यूरो बुंदेली दर्शन 
रोशन कुमार सोनी
मो - 7440966073

● पुलिस के कामकाज को सीखने बच्चों की टीम पहुंची थाना 

● स्कूली छात्राओं ने सीखे कानून के गुण ॥

● आपराधिक घटनाओं से कैसे बचें, थाना प्रभारी ने दिये टिप्स।।
आज दिनांक 11/10/2021 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नहरपाली के छात्र/छात्राओं एवं शिक्षक/शिक्षिकाओ का दल शैक्षणिक भ्रमण पर थाना भूपदेवपुर आये थे जो शैक्षणिक भ्रमण के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक उत्तम कुमार साहू अपने स्टाफ के साथ थाना में उपस्थित थे जिनके द्वारा छात्र छात्राओं को पुलिस नियमावली, थाना का कार्य, कानून प्रक्रिया, सायबर अपराध, महिलाओं एवं बच्चो पर घटित अपराध एवं अपराधो की रोकथाम, यातायात नियमों के संबंध में प्राथमिकता के आधार पर बताया गया तथा थाना परिसर एवं अभिलेख कक्ष, बंदीगृह, थाना में रखे जाने वाले रजिस्टरों तथा 12 तख्तीयों में उल्लेखित जानकारी के संबंध में एवं वर्गवार अपराध एवं अभ्यस्त अपराधियों की जानकारी तथा आनलाईन बैंकिंग फ्राड होने पर तत्काल टोल फ्री नंबर 155260 पर काल कर ट्रांजेक्शन को होल्ड कराने एवं अन्य किसी प्रकार की अपराध घटित होने पर तत्काल अपने नजदीक पुलिस थाना एवं पुलिस कंट्रोल रूम / डायल 112 वाहन को सूचित करने की समझाईश दिया गया है।


विज्ञापन - 

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES